चार साल बाद शिमला से दिल्ली को उड़ान, PM ने दिखाई हरी झंडी

Edited By Updated: 27 Apr, 2017 11:51 AM

four years after from shimla delhi to fly pm visible green flag

करीब चार साल बाद शिमला से दिल्ली के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं।

शिमला (विकास शर्मा): करीब चार साल बाद शिमला से दिल्ली के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने सस्ती हवाई सेवा ‘उड़ान’ का शिमला के हवाई अड्डे जुब्बड़हट्टी से शुभारंभ किया। इसके बाद पीएम ने सस्ती हवाई सेवाओं की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि अब हवाई सेवा सिर्फ राजा महाराजों की बात नहीं हैं बल्कि इसमें अब चप्पल पहनने वाले भी सफर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस हवाई सेवा का किराया करीब 2500 रुपए रखा गया जो टैक्सी के सफर से भी सस्ता होगा। शिमला से दिल्ली जाने में समय भी बचेगा और खर्च भी घटेगा। शिमला में हवाई सेवा शुरू होने से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बिलासपुर के बंदला में बनने वाले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी यहीं से शिलान्यास किया। 
PunjabKesari

2500 रुपए होगा किराया
उड़ान योजना के तहत एक घंटे के हवाई उड़ान या करीब 500 किलोमीटर के सफर का किराया 2500 रुपए रखा गया है। जबकि हेलिकॉप्टर के जरिए 30 मिनट की उड़ान के लिए पैसेंजर्स से 2500 रुपया लिया जाएगा। इन फ्लाइट्स को एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई अलायंस एयर ऑपरेट करेगी। ‘उड़ान’ पिछले साल 15 जून 2016 को जारी की गई नेशनल सिविल एविएशन पॉलिसी का अहम हिस्सा है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!