किन्नर बनकर जबरन ऐंठ रहा था पैसे, लोगों ने किया ऐसा हाल

Edited By Punjab Kesari, Updated: 20 Jan, 2018 07:24 PM

forcibly taking money becomes as kinner  people did such a condition

शहर में नकली किन्नर बनकर लोगों से जबरन पैसे वसूलने वाले एक शातिर को पुलिस ने दबोच लिया है।

मंडी: शहर में नकली किन्नर बनकर लोगों से जबरन पैसे वसूलने वाले एक शातिर को पुलिस ने दबोच लिया है। यह शातिर किन्नर बनकर बाजार में राह चलती महिलाओं और दुकानदारों से जबरदस्ती बधाई के नाम पर पैसे ऐंठता था। शनिवार को शहर के महामृत्युंजय चौक के पास उक्त शातिर एक होटल वाले से बधाई मांगने लगा। जब होटल वाले ने उसे बधाई देने से मना किया तो उसने उसके हाथ में डाली सोने की अंगूठी देख उसे छीनने की कोशिश की। इस दौरान हुई छीना-झपटी को देख होटल वाले का माथा ठनका और उसने इस किन्नर को दबोच कर 100 मीटर दूर पुलिस चौकी पहुंचाया। जहां देखते ही देखते शहर के करीब आधा दर्जन लोग शिकायत लेकर पहुंच गए कि उपरोक्त व्यक्ति कई दिनों से किन्नर बनकर पैसे की उगाही कर रहा है।
PunjabKesari
विग उताराते ही लोगों ने की जमकर धुनाई
पुलिस ने जब उससे कड़ी पूछताछ की तब उसकी असलीयत सामने आ गई। वह व्यक्ति नकली किन्नर निकला और उसके पास बहुरूपिया होने के कुछ दस्तावेज और फोटोग्राफ्स मिले। पुलिस ने जब उससे किन्नर के दस्तावेज मांगे तो वह किन्नर होने के दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली व उसके सर से नकली बालों का विग उतारा तो बाल गिरते देख लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर डाली। इसके बाद पुलिस ने भी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरूकर दी है।
PunjabKesari
नकली किन्नर पकड़े जाने के बाद सिटी चौकी पहुंचकर कुछ महिलाओं और स्कूली छात्राओं ने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति कई दिनों से किन्नर बनने का ड्रामा करते हुए जबरन पैसों की वसूली कर रहा था। डी.एस.पी. हेड क्वार्टर हितेश लखन पाल ने मामले की पुष्टि की है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!