बादल फटने से नाले में आई बाढ़, प्रशासन ने ऐसे बचाई ट्रैकर व पर्यटकों की जान

Edited By Punjab Kesari, Updated: 23 Jul, 2017 10:55 PM

flood in drain from cloud burst  administration saved such tracker and tourists

पार्वती घाटी के दुर्गम तोष इलाके में बादल फट जाने से 3 फुटब्रिज बाढ़ की भेंट चढ़ गए।

कुल्लू: पार्वती घाटी के दुर्गम तोष इलाके में बादल फट जाने से 3 फुटब्रिज बाढ़ की भेंट चढ़ गए। इस दौरान नाले का जलस्तर बढ़ा और आने-जाने वाले लोगों को भारी मुश्किल हुई। ट्रैकिंग पर निकले 2 दल भी इस दौरान फंस गए। काफी देर तक ट्रैकिंग दल नाले में पानी के कम होने का इंतजार करते रहे लेकिन बारिश के बीच जलस्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था। इस दौरान ट्रैकिंग दल में शामिल 3 युवकों ने जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार करने की कोशिश की थी लेकिन इनमें एक युवक बह गया जिसे साथियों ने बचा लिया। इसके बाद ट्रैकिंग दल ने किसी तरह कुल्लू जिला प्रशासन को सूचित किया और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए टीम को तोष इलाके के लिए रवाना किया। सैर सपाटा करने निकले कुछ पर्यटक भी बाढ़ आने के कारण उस पार फंस गए थे। टीम में कुल्लू सदर थाना के एस.एच.ओ. अशोक भी शामिल रहे। एस.एस.बी. के जवानों की एक टुकड़ी भी तोष गई और उफनते नाले के उस पार फंसे ट्रैकरों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। 

PunjabKesari

बरसात में होती रहती हैं बादल फटने की घटनाएं  
कुल्लू जिला के विभिन्न इलाकों में बरसात में बादल फटने की घटनाएं होती रहती हैं। इसके लिए प्रशासन ने भी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयारियां कर रखी हैं और टीमों को संदेश मिलते ही तुरंत एक्शन लेने के आदेश हैं। तोष इलाके में 3 फुटब्रिज बह जाने से लोगों को भी आर-पार जाना मुश्किल हो गया है। जिला प्रशासन ने टूअर एंड ट्रैवल एजैंसियों को आदेश दिए हैं कि बरसात के मौसम में ट्रैकिंग दलों को ट्रैकिंग पर भेजते समय एहतियात बरतें। मौसम के पूर्वानुमान पर भी निगाह रखें और प्रशासन के संपर्क में रहें। लापरवाही के कारण ट्रैकिंग दलों में शामिल ट्रैकरों और पर्यटकों की जान को भी खतरा हो सकता है। 

क्या कहते हैं एस.डी.एम. कुल्लू
एस.डी.एम. कुल्लू रोहित राठौर ने बताया कि तोष इलाके में बादल फटा है। कुल्लू से एक टीम भेजी गई थी। एस.एस.बी. के जवानों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में हिस्सा लिया और नाले के पार फंसे ट्रैकरों और पर्यटकों को सुरक्षित उस क्षेत्र से निकाला गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!