Edited By Vijay, Updated: 10 Apr, 2021 10:55 PM

शनिवार को विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर की हटली पंचायत के खतरेहड़ व वन बीट हौरी देवी के गांव होशियाना से सटे एक किलोमीटर एरिया तक के जंगल में आग लगने से आसपास के गांवों में धुआं ही धुआं छा गया। आग इतनी भयंकर थी कि वन संपदा के साथ-साथ होशियाना गांव में...
बडूखर (ब्यूरो): शनिवार को विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर की हटली पंचायत के खतरेहड़ व वन बीट हौरी देवी के गांव होशियाना से सटे एक किलोमीटर एरिया तक के जंगल में आग लगने से आसपास के गांवों में धुआं ही धुआं छा गया। आग इतनी भयंकर थी कि वन संपदा के साथ-साथ होशियाना गांव में घरों तक पहुंच गई। इस दौरान किसान तिलक की लगभग 2 कनाल में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव वालों ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की तरफ से फोरैस्ट गार्ड मनमोहन सिंह, सुखदेव सिंह, योध सिंह सहित टीम के साथ गांव के लोगों ने आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाल लिया परन्तु आग के रौद्र रूप पर काबू पाना काफी मुश्किल साबित हो रहा था।
अग्निशमन विभाग सहित लोगों ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर फिलहाल आग को गांव की तरफ आने से रोक दिया है। वन रक्षक मोहन सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही उनकी टीम पहुंची लेकिन तब तक किसान तिलक की लगभग 2 कनाल में गेहूं की फ सल जल चुकी थी। गांव वासियों विजय सिंह, अजय व गोल्डी आदि ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित को फसल का मुआवजा मिले। इसके साथ ही हटली के खतरेहड़ के मान सिंह, पूर्व प्रधान हरनाम सिंह, झाड़ू राम, पुरुशोत्तम सिंह आदि की निजी भूमि में लगे पेड़ों को आग से नुक्सान हुआ है।