Edited By Vijay, Updated: 25 Nov, 2020 05:11 PM

भराड़ी उपतहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गाहर के गांव जरोड़ा में दो घर जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ये दोनों घर इकट्ठे हैं। इनमें एक घर राज कुमार तथा दूसरा घर सनेहरु देवी का है।
भराड़ी (राकेश शर्मा): भराड़ी उपतहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गाहर के गांव जरोड़ा में दो घर जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ये दोनों घर इकट्ठे हैं। इनमें एक घर राज कुमार तथा दूसरा घर सनेहरु देवी का है। दोनों परिवारों के ये पुश्तैनी मकान थे और स्लेटपोश थे। आग लगने से इन घरों की लकड़ी व अन्य सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि आग सुबह करीब 8 बजे लगी। ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो यह आग गांव में फैल सकती थी।

आग लगने की सूचना वार्ड मैंबर पंकज भारद्वाज ने पंचायत प्रधान व हलका पटवारी अनमोल ठाकुर को दी, जिस पर हलका पटवारी ने मौके का निरीक्षण किया तथा बताया कि आग की इस घटना से लगभग 80 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है जिसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। पंचायत प्रधान कुलतार पटियाल ने सरकार से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजे देने की मांग की है।