युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने पर बल: संजय अवस्थी

Edited By Jyoti M, Updated: 08 Apr, 2025 09:44 AM

emphasis on strengthening the rural economy

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने पर बल दे रही है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत संघोई के पकोटी (बांजण) में ‘विधायक आपके...

सोलन। अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने पर बल दे रही है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत संघोई के पकोटी (बांजण) में ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। विधायक ने माँ कामाक्षा मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी की समृद्धि, स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना की। संजय अवस्थी ने इससे पूर्व 90 लाख रुपए की राशि से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय पकोटी के स्कूल भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने स्कूल के लिए निर्मित होने वाले खेल मैदान की आधाशिला रखी तथा बांजण गांव में माँ कामाक्षा मन्दिर परिसर में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया।  

विधायक ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाकर प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कृषि, पशुपालन एवं बागवानी क्षेत्रों के समग्र विकास के साथ-साथ रोज़गार व स्वरोज़गार बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार ने एक लाख नए किसानों को प्राकृतिक खेती के अंतर्गत लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। दूध के समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड वृद्धि की गई है और शिवा परियोजना के लिए क्षेत्र की जलवायु के अनुरूप फल उत्पादन पर ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी तक शिक्षा के लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयास फलीभूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च विद्यालय पकोटी में 18 लाख रुपए की लागत से जल्द ही डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। इस पुस्तकालय के बनने से जहां युवाओं को सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें शीघ्र सुलभ होंगी वहीं सभी ज्ञान का लाभ उठा पाएंगे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को क्षेत्र में बेहतर विद्युत सुविधा के लिए ट्रांसफार्मर को ठीक करने व आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए।  

उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय पकोटी में खेल मैदान निर्माण कार्य के लिए 03 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने माँ कामाक्षा मन्दिर परिसर बांजण में सामुदायिक भवन के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने महिला मण्डल और युवक मण्डल बांजण को 21-21 हज़ार रुपए देने तथा पकोटी गांव में रास्ते के निर्माण के लिए 01 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 1100 रुपए देने की घोषणा की।

ग्राम पंचायत संघोई के प्रधान जगत राम बंसल, ग्राम पंचायत मांगू के प्रधान बलदेव ठाकुर, ग्राम पंचायत सेवड़ा चण्डी के उप प्रधान तुलसी राम, बाघल लैंड लूजर समिति के प्रधान जगदीश ठाकुर, जन कल्याण समिति बांजण के अध्यक्ष दिला राम शर्मा, उपाध्यक्ष बाबू राम शर्मा, युवक मण्डल बांजण के प्रधान वेद प्रकाश, युवक मण्डल संघोई के प्रधान पूर्ण चंद, महिला मण्डल बांजण की प्रधान तारा शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. तारा चन्द नेगी, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता शशिपाल, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, राजकीय उच्च विद्यालय पकोटी के मुख्याध्यापक दिनेश कुमार शर्मा, एसएमसी प्रधान मीरा देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पकोटी की एसएमसी प्रधान प्रभा देवी सहित अध्यापक, छात्र व अभिभावक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।
 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!