धर्मगुरु दलाई लामा इस बार यहां मनाएंगे अपना 82वां जन्मदिन, तिब्बती अनुयायी कर रहे ये खास प्रबंध

Edited By Punjab Kesari, Updated: 06 Jul, 2017 11:20 AM

dharmaguru dalai lama this time will celebrate here its 82nd birthday

तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा तेंजिन ग्यात्सो अपना 82वां जन्मदिन इस बार विशेष रूप से...

धर्मशाला: तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा तेंजिन ग्यात्सो अपना 82वां जन्मदिन इस बार विशेष रूप से लद्दाख घाटी में मनाएंगे। वहीं उनके जन्मदिन को लेकर मकलोडगंज में भी तुगलक मठ में हजारों अनुयायी पूजा-अर्चना कर गुरु की लंबी उम्र की कामना के लिए एकत्रित होंगे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर धर्मशाला के पूर्व विधायक किशन कपूर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। निर्वासित तिबेतन सरकार के डिप्टी स्पीकर आचार्य यशी फुंगटोक विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न तरह के व्यंजनों की भी व्यवस्था की जा रही है। बताया जाता है कि दलाईलामा अपना जन्मदिन जम्मू एवं कश्मीर के लेह में आम लोगों के साथ लद्दाख घाटी में मनाएंगे। यह पहली बार है कि लद्दाख में तिब्बती अनुयायी बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। दलाईलामा 28 जून से लद्दाख की यात्रा पर हैं और वहां उनकी शिक्षाएं चली हुई हैं। इसके लिए लद्दाख में निर्वासित तिबेतन सरकार के प्रधानमंत्री लोबसंग साग्यें भी अपने कई मंत्रियों संग पहुंच चुके हैं।


किसान परिवार में हुआ था जन्म
दलाईलामा का जन्म उत्तरी तिब्बत में 6 जुलाई, 1935 को आमदो के एक छोटे गांव तकछेर में किसान परिवार में हुआ था। 4 साल की उम्र में ल्हामो दोंडुब नाम का वह बालक 13वें दलाईलामा थुबतेन ग्यात्सो द्वारा 14वें दलाईलामा के अवतार के रूप में पहचाना गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!