Edited By Kuldeep, Updated: 09 Jun, 2025 06:08 PM

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा टैट जून-2025 के अंतर्गत विशेष शिक्षक टैट परीक्षाओं का आयोजन 11 जून को किया जा रहा है।
धर्मशाला (प्रियंका): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा टैट जून-2025 के अंतर्गत विशेष शिक्षक टैट परीक्षाओं का आयोजन 11 जून को किया जा रहा है। बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि ये परीक्षाएं 2 वर्गों में आयोजित होंगी। पहली परीक्षा पूर्व-प्राथमिक से कक्षा 5वीं तक और दूसरी कक्षा छठी से 12वीं तक के लिए आयोजित की जाएगी। पूर्व-प्राथमिक से कक्षा 5वीं तक के लिए विशेष शिक्षक टैट परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जिसमें कुल 1,035 अभ्यर्थी भाग लेंगे और इसके लिए 4 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
वहीं कक्षा छठी से 12वीं तक के लिए परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 447 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे और इस परीक्षा के लिए 3 केंद्रों की व्यवस्था की गई है। दोनों परीक्षाओं के प्रवेश पत्र 8 जून से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी वैबसाइट पर उपलब्ध टैट लिंक पर क्लिक कर अपनी आवेदन संख्या व जन्मतिथि दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं।