Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jun, 2024 09:53 PM
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड पार्ट-1 एंड पार्ट-2 री-अपीयर अभ्यर्थी बैच 2022-24 और 2021-23 के एग्जाम की तिथियां निर्धारित कर दी हैं।
धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड पार्ट-1 एंड पार्ट-2 री-अपीयर अभ्यर्थी बैच 2022-24 और 2021-23 के एग्जाम की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। डीएलएड पार्ट-1 बैच 2022-24 री-अपीयर अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 24 जून से 4 जुलाई तक सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक तथा डीएलएड पार्ट-2 बैच 2021-23 री-अपीयर अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 24 जून से 5 जुलाई तक होंगी। यह सभी परीक्षाएं संबंधित डाईट में होंगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है। डीएलएड पार्ट-2 बैच 2021-23 री-अपीयर एग्जाम में 24 जून को अंडरस्टैंडिंग द लर्निंग एंड कोगिंटन ऑफ चिल्ड्रन, 25 जून को टीचर आइडैंटटी, स्कूल कल्चर एंड लीडरशिप, 26 जून को डायवर्सिटी, जैंडर एंड इंक्लूसिव एजुकेशन, 27 जून को अंग्रेजी एजुकेशन, 28 जून को हिंदी शिक्षा, 29 जून को गणित एजुकेशन, एक जुलाई को साइंस एजुकेशन, 2 जुलाई को सोशल साइंस एजुकेशन, 3 जुलाई को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हैल्थ, स्कूल हैल्थ एंड एजुकेशन-2 व 4 जुलाई को क्रेटिव ड्रामा, फाइन आर्ट एंड एजुकेशन-2 की परीक्षा होगी।
24 जून को टीचिंग ऑफ अंग्रेजी भाषा का एग्जाम
वहीं डीएलएड पार्ट-1 बैच 2022-24 री-अपीयर एग्जाम में 24 जून को टीचिंग ऑफ अंग्रेजी भाषा, 25 जून को अंडर स्टैंडिंग द साइकोलोजी ऑफ चिल्ड्रन, 26 जून को एजुकेशन इन कोंटेपररी इंडियन सोसायटी, 27 जून को एजुकेशन सोसायटी एंड करिकुलम, 28 जून को पेडोगोगी एक्रॉस द करिकुलम, 29 जून को हिंदी भाषा शिक्षण, एक जुलाई को टीचिंग ऑफ मैथेमैटिक्स, 2 जुलाई को वर्क एजुकेशन, 3 जुलाई को टीचिंग ऑफ एन्वायरनमैंटल स्टडीज, 4 जुलाई को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हैल्थ, स्कूल हैल्थ एंड एजुकेशन-1 व 5 जुलाई को क्रेटिव ड्रामा, फाइन आर्ट्स एंड एजुकेशन-1 विषय की परीक्षा होगी।