ऊना में जनजीवन प्रभावित: उपमुख्यमंत्री ने राहत एवं बहाली कार्य युद्धस्तर पर तेज करने के दिए निर्देश

Edited By Jyoti M, Updated: 02 Aug, 2025 05:05 PM

deputy chief minister gave instructions to speed up relief and restoration work

लगातार हो रही भारी वर्षा से ऊना जिले के कई क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। नदी-नालों में उफान आने, घरों और दुकानों में पानी घुसने तथा विकास परियोजनाओं को नुकसान की स्थिति को देखते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला प्रशासन को राहत-...

ऊना। लगातार हो रही भारी वर्षा से ऊना जिले के कई क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। नदी-नालों में उफान आने, घरों और दुकानों में पानी घुसने तथा विकास परियोजनाओं को नुकसान की स्थिति को देखते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला प्रशासन को राहत- बचाव एवं बहाली कार्य युद्धस्तर पर और तेज करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएं। उपमुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और आश्वस्त किया है कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन एवं मानव बल तत्काल उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि राहत सामग्री और सहायता पहुंचाने में कहीं भी विलंब न हो।

उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता और त्वरित राहत उपलब्ध करवाई जाएगी तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अग्निहोत्री ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं और पूरा प्रशासनिक तंत्र पूरी तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा हुआ है

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!