देहरा विधानसभा उपचुनाव में 65.42 प्रतिशत हुआ मतदान

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jul, 2024 09:07 PM

dehra by election voting

देहरा विधानसभा उपचुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव से 5.97 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। देहरा के विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत 65.42 रहा है। मतदान में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक वोट डाले हैं।

धर्मशाला/देहरा (ब्यूरो): देहरा विधानसभा उपचुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव से 5.97 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। देहरा के विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत 65.42 रहा है। मतदान में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक वोट डाले हैं। इस बार 29,152 महिलाओं ने मतदान किया है जबकि 26,256 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी व डी.सी. कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा। देहरा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 84,694 मतदाता हैं तथा 55,408 मतदाताओं ने अपना वोट डाला। रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि वोटिंग के बाद सारी मतदान सामग्री को चुनाव आयोग के नियमों के अनुरूप पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ ढलियारा कालेज में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया है। यहां वोटिंग मशीनों को पूरी सुरक्षा के साथ रखा जाएगा। 13 जुलाई को यहीं मतगणना होगी। इसको लेकर चुनाव आयोग द्वारा सभी बंदोबस्त कर लिए गए हैं।

ये हैं पिछले चुनावों के आंकड़े
देहरा विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनावों के मत प्रतिशतता की बात करें तो 2022 में विधानसभा के आम चुनाव में यहां 71.39 प्रतिशत पोलिंग हुई थी। विधानसभा चुनाव-2022 में कुल 85,263 मतदाताओं में से 60,866 ने अपना वोट डाला था। इनमें 31,551 महिला, 27,621 पुरुष और 1694 डाक मतपत्र थे। वहीं 2017 के विधानसभा चुनावों में देहरा में 70.19 प्रतिशत पोलिंग हुई थी। इस चुनाव में 76,522 कुल मतदाता थे और 54,858 मतदाताओं ने अपना वोट डाला था। 2017 के चुनावों में भी देहरा विधानसभा में महिला मतदाताओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक वोट डाले थे। 29,406 महिलाओं ने 2017 के चुनावों में वोट डाले थे जबकि 24,303 पुरुषों ने ही वोट डाला था।

इस बार भी महिलाएं आगे
देहरा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में इस बार भी महिलाओं ने अधिक संख्या में मतदान करते हुए 68 प्रतिशत का आंकड़ा पार किया। वहीं लगभग 62 प्रतिशत पुरुषों ने देहरा में अपने मताधिकार का उपयोग किया। पुरुषों से अधिक संख्या में मतदान कर महिलाओं ने एक बार फिर साबित किया कि वे घर-परिवार के साथ-साथ राष्ट्रीय और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी आगे हैं।

मसोट मतदान केंद्र में सर्वाधिक और लुदरेट में सबसे कम वोटिंग
देहरा विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को हुए मतदान में 100-मसोट मतदान केंद्र में सर्वाधिक 80.46 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 307 मतदाताओं में से 247 ने अपना वोट डाला। वहीं लुदरेट पोलिंग बूथ में सबसे कम 49.39 प्रतिशत वोटिंग हुई।

युवाओं ने निभाया फर्ज, बुजुर्ग भी दिखे चुस्त
विधानसभा उपचुनावों को लेकर इस बार देहरा निर्वाचन क्षेत्र की जनता में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। युवा हों या बुजुर्ग, महिलाएं हों या पुरुष सभी मतदाताओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में उपचुनाव में अपना वोट डाला। वहीं युवाओं में क्षेत्र के प्रति अपना फर्ज निभाया। बुजुर्ग मतदाताओं ने भी इस दौरान वोट डालने के लिए स्फूर्ति दिखाई। हालांकि इन उपचुनावों में 737 बुजुर्ग मतदाताओं ने चुनाव आयोग द्वारा दिए गए होम वोटिंग के विकल्प का लाभ उठाकर अपने घरों से मतदान किया। वहीं मतदान केंद्रों में भी भारी संख्या में बुजुर्ग मतदाता वोट डालने पहुंचे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!