Edited By Jyoti M, Updated: 13 Apr, 2025 11:33 AM

क्षेत्र में शनिवार को करीब डेढ़ माह बाद भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से नकदी फसलों को काफी नुक्सान हुआ है। शनिवार को सुबह से ही घने बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर को मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद ओलावृष्टि शुरू हो गई। इससे...
सोलन, (ब्यूरो): क्षेत्र में शनिवार को करीब डेढ़ माह बाद भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से नकदी फसलों को काफी नुक्सान हुआ है। शनिवार को सुबह से ही घने बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर को मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद ओलावृष्टि शुरू हो गई। इससे खेतों में तैयार मटर की फसल तथा टमाटर व शिमला मिर्च की पौध को भी नुक्सान हुआ है।
पलम व आड़ को भी काफी नुक्सान ओलावृष्टि से हुआ है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों में करीब 15 मिलीमीटर बारिश हुई है। इस बारिश ने लोक निर्माण विभाग व नगर निगम की पोल भी खोल कर रख दी है क्योंकि सड़कों के किनारे नालियां बंद होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर ही बह रहा था। कई जगहों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया। बारिश इतनी तेज थी कि दिन में अंधेरा छा गया ।