कोरोना ने छीनी इनकी रोटी, अब घर के पड़े लाले

Edited By Vijay, Updated: 20 Mar, 2020 05:17 PM

corona snatched their bread now brought home

कोरोना वायरस के खतरे को लेकर सरकार के ताजा निर्देशों की सूचना आम लोगों तक न पहुंचने के कारण ऊपरी क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। किन्नौर प्रवेश सीमा से आगे किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में मजदूर तबके के लोगों को...

रामपुर बुशहर (विशेषर नेगी): कोरोना वायरस के खतरे को लेकर सरकार के ताजा निर्देशों की सूचना आम लोगों तक न पहुंचने के कारण ऊपरी क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। किन्नौर प्रवेश सीमा से आगे किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में मजदूर तबके के लोगों को वापस घर जाना और दो वक्त की रोटी की समस्या हो गई है। काम के लिए घरों से किराए का बंदोबस्त कर किन्नौर जाने वाले लोग किन्नौर प्रवेश सीमा में उतारे जाने के बाद घर वापसी की सोचकर संकट में पड़ गए हैं।

बाहरी राज्यों के कई गरीब लोग किन्नौर सीमा से पैदल वापस जाने के लिए मजबूर हैं। उनका कहना है पहले इस बात की जानकारी न तो उन्हें थी न ही दी गई, अब यहां उतारा जा रहा है। मजदूरों को भी काम न मिलने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। खासकर नेपाली न तो वापस जा पा रहे हैं और न ही नेपाल से उनके साथी आ सकते हैं। किन्नौर प्रवेश द्वार पर चिकित्सकों की टीम हर व्यक्ति की गहनता से जांच कर रही है। बाहरी राज्यों से आने वालों को वापस भेजा जा रहा है।

मोहम्मद सहीद ने बताया वे जम्मू-कश्मीर से किन्नौर जा रहे थे लेकिन किन्नौर बॉर्डर पर रोककर वापस भेजा जा रहा है। किराया-भाड़ा कुछ नहीं है तथा अब वापस कैसे जा सकते हैं। गोवा से आ रहे टीककं ठाकुर ने बताया कि उनकी रामपुर तक कहीं भी जांच नहीं हुई। किसी ने नहीं बताया कि कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। वे ट्रेन से आए हैं। अम्बाला के व्यापारी हरदीप कुमार ने बताया व्यापार के सिलसिले में वह किन्नौर जा रहे थे लेकिन चौरा चैक पोस्ट पर उन्हें रोककर वापस भेजा गया। कोरोना की वजह से उन्हें आगे जाने नहीं दिया गया।

किन्नौर प्रवेश द्वार चौरा में तैनात चिकित्सक अभिषेक ने बताया कि सवारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है । कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश हैं कि कोई भी बाहरी राज्य का व्यक्ति या पर्यटन से जुड़े लोग किन्नौर प्रवेश द्वार से आगे न जा सकें। हम लोगों से भी निवेदन कर रहे हैं कि वे घरों से बाहर न निकलं और जहां हैं वहीं रहें। उधर, परिवहन निगम के बस चालक ने बताया कि कोई भी बाहर से आदमी बस में आ रहा है तो उसकी मशीन लगाकर सही तरीके से जांच करनी चाहिए। जांच का सिस्टम अभी तक ठीक नहीं हुआ है। इससे बीमारी फैल सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!