हमीरपुर उपमंडल में दर्जनों मकान बनाए कंटेनमेंट जोन

Edited By prashant sharma, Updated: 12 May, 2021 05:18 PM

containment zone built dozens of houses in hamirpur subdivision

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों तथा नगर परिषद हमीरपुर के दर्जनों मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम डाॅ. चिरंजी लाल चैहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं

हमीरपुर : कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों तथा नगर परिषद हमीरपुर के दर्जनों मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम डाॅ. चिरंजी लाल चैहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत लग कढियार के गांव तियां, गसोता पंचायत के गांव गसोता ओर लगवान, कक्कड़ पंचायत के गांव कक्कड़ और छंब, बगवाड़ा पंचायत के गांव डबोह, बस्सी झनियारा पंचायत के गांव कोहलरी और चुनाल, मझोग सुल्तानी के गांव सूल, नालटी पंचायत के गांव जंदराह, कुठेड़ा पंचायत के गांव भुड, अणु पंचायत के गांव अणु कलां, चारियां दी धार पंचायत के गांव कुडुआं दी धार, कैहरवीं पंचायत के गांव रूडान, कंजयाण पंचायत के गांव धरयाड़ा, ढो और चतरौट, कोट लांगसा पंचायत के गांव कोट लांगसा, हमीरपुर के वार्ड नंबर-4 शिवनगर, वार्ड नंबर-7 और वार्ड नंबर-8 नयानगर में एक-एक मकान मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-9 रूपनगर और वार्ड नंबर-5 बृजनगर में 2-2 मकान, प्रतापनगर में 4 मकान और वार्ड नंबर-1 में 5 मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। उखली पंचायत के गांव उखली में 4 मकान, इसी पंचायत के गांव भगोट में 3 और सनेड में एक मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। ग्राम पंचायत पांडवीं के गांव मैड़ में 3 मकान और गांव पांडवीं में एक मकान मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। खनौली पंचायत के वार्ड नंबर-5 में 3 मकान, ग्राम पंचायत धलोट के गांव समरयाल, हलाणा, कल्लर कटोचां और कल्लर दतयालां में एक-एक मकान, बारीं पंचायत के गांव बारीं में एक मकान और गांव छत्रैल में चार मकान, ग्राम पंचायत ढनवान के गांव ढनवान में 3 मकान, इसी पंचायत के गांव पट्टा बनयाला में एक मकान, ग्राम पंचायत दरीं के गांव भमनोह में 3 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!