कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ, भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों से बनाए रखें दूरी : जयराम

Edited By Vijay, Updated: 20 Nov, 2020 09:35 PM

cm jairam thakur in nagrota bagwan

देश व प्रदेश में कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है तथा हमें अभी भी बहुत सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। यह बात शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एकदिवसीय नगरोटा बगवां दौरे के दौरान स्थानीय गांधी मैदान में 239 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं...

नगरोटा बगवां (बिशन): देश व प्रदेश में कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है तथा हमें अभी भी बहुत सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। यह बात शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एकदिवसीय नगरोटा बगवां दौरे के दौरान स्थानीय गांधी मैदान में 239 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीनों से अलग परिस्थितियों में हम इस दौर से गुजर रहे हैं तथा अब सर्दी के मौसम में प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। इसलिए हमें सचेत रहने की आवश्यकता है।

अभी न तो कोई दवाई बन पाई है और न ही वैक्सीन

उन्होंने कहा कि चीन में यह महामारी एक वर्ष पहले आई थी लेकिन चिंता का विषय है कि अभी तक इसकी न तो कोई दवाई बन पाई है न ही कोई वैक्सीन। दावे तो बहुत किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक सभी देश परीक्षण के दौर से गुजर रहे हैं। इसलिए हमें ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि हर समय मास्क, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए ज्यादा भीड़भाड़ वाले समारोह से दूरी बनाए रखें। उन्होंने कोविड-19 के दौरान जनमानस की सेवा में सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धाओं की तारीफ  की जिनके कारण प्रदेश काफी हद तक सुरक्षित रहा।

कांग्रेस सरकार में परंपरा, 3 साल तक कुछ नहीं करते

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय परम्परा रही है कि वह पहले 3 साल तक कुछ नहीं करते, चौथे साल थोड़ा बहुत काम करके 5वें वर्ष धड़ाधड़ बिना बजट के उद्घाटन व शिलान्यास करते रहे जिस कारण अधूरे पड़े उन कार्यों को बजट का प्रावधान कर पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही जो कार्य आरंभ किए थे वे पूर्ण हो चुके हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और यहां के लोग भी सहज व सरल हैं। हमारी अपनी संस्कृति है तथा मैंने कभी भी राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कार्य नहीं किया है।

सैंट्रल यूनिवर्सिटी पर कोई गतिरोध नहीं

मुख्यमंत्री ने सैंट्रल यूनिवर्सिटी पर चल रही खींचतान के मुद्दे को नकारते हुए कहा है कि इसमें कोई गतिरोध नहीं है। यह प्रदेश के लिए बहुत बड़ा प्रोजैक्ट है तथा भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है। इसमें जो भी प्रदेश सरकार का सहयोग होगा वह दिया जाएगा तथा हम सब मिलकर इसका निर्माण करवाएंगे।

फोरलेन के प्रथम चरण का कार्य आरंभ

लोगों की सबसे बड़ी मांग पठानकोट-मंडी फोरलेन के प्रथम चरण का कार्य आरंभ हो चुका है जिसके लिए पठानकोट से सिहनी तक 196.48 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं। दूसरे चरण में सिहनी से परौर, तीसरे चरण में परौर से चौंतड़ा, चौथे चरण में चौंतड़ा से पधर तथा पांचवें चरण में पधर से मंडी तक इसका निर्माण किया जाएगा।

भेदभाव की बातें करने वाले अपने गिरेबान में झांकें

इस अवसर पर परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि जिला कांगड़ा से भेदभाव करने की बातें कहने वाले कांग्रेस के नेता अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उनके समय में किस प्रकार से खुले मंचों पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का विरोध होता रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जहां-जहां जा रहे हैं वहां एकसमान विकास हो रहा है तथा कांगड़ा को आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां में भी भाजपा का बहुत बड़ा आधार है तथा गरीब से गरीब आदमी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

ये रहे मौके उपस्थित

इस मौके पर विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, वन मंत्री राकेश पठानिया, परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, सांसद किशन कपूर, राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी, विधायक मुल्ख राज प्रेमी, रविन्द्र धीमान, विशाल नैहरिया, राजेश ठाकुर, रीता धीमान, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, डीसी राकेश प्रजापति, एसपी विमुक्त रंजन एवं अन्य अधिकारी एवं पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!