धमकी के बीच 15 अगस्त को मंडी में तिरंगा फहराएंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

Edited By prashant sharma, Updated: 05 Aug, 2021 06:36 PM

cm jai ram thakur will hoist the tricolor in mandi on august 15 amid threats

खालीस्तान की ओर से मिली धमकी के बीच राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन 15 अगस्त को मंडी के सेरी मंच में किया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मुख्यमंत्री के साथ इस समारोह में...

शिमला (ब्यूरो) : खालीस्तान की ओर से मिली धमकी के बीच राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन 15 अगस्त को मंडी के सेरी मंच में किया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मुख्यमंत्री के साथ इस समारोह में शामिल रहेंगे। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सुबह 11 बजे आरम्भ होगा। जिला स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। वहीं प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कुल्लू, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन जिला के अर्की, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी कांगड़ा जिला के रैहन, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा लाहौल-स्पीति जिला के केलांग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह नाहन में समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसी तरह शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर बिलासपुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ऊना, ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी शिमला जिला के कोटखाई, वन मंत्री राकेश पठानिया चम्बा जिला के भरमौर और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग हमीरपुर में समारोह की अध्यक्षता करेंगे। प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और विधानसभा में मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल भरमौर, उपमुख्य सचेतक कमलेश कुमारी हमीरपुर, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चन्द धवाला रैहन में आयोजित होने वाले समारोहों में शामिल होंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!