कोई तो जागो भाई, शिक्षा पाने के लिए 15 बच्चे हर दिन पार करते हैं मौत की खाई

Edited By Vijay, Updated: 26 Jul, 2019 09:19 AM

children crossing the death ditch every day for education

चुराह विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर चाहे जो भी दावे किए जाएं लेकिन आज भी यहां के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए जान हथेली पर लेकर नालों को पार करना पड़ता है। बरसात के मौसम में जहां नदी-नाले उफान पर होते हैं या फिर...

चम्बा (विनोद): चुराह विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर चाहे जो भी दावे किए जाएं लेकिन आज भी यहां के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए जान हथेली पर लेकर नालों को पार करना पड़ता है। बरसात के मौसम में जहां नदी-नाले उफान पर होते हैं या फिर अचानक उनमें जलस्तर बढ़ने का खतरा बना रहता है। इसी स्थिति के बीच टेपा के 3 गांवों के बच्चों को 5वीं से आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए हर दिन 2 बार टेपा नाला पार करना पड़ता है, ऐसे में बरसात के इस मौसम में इन बच्चों की जान कभी भी आफत में पड़ सकती है और इसकी महज यह वजह होगी कि टेपा नाले पर पैदल पुल की सुविधा इन बच्चों को आज तक मुहैया नहीं करवाई गई है, जिस वजह से इन्हें खुद को शिक्षा की मुख्यधारा के साथ जोड़े रखने और इसमें आगे बढऩे के लिए 5वीं से आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवीकोठी जाना पड़ता है।

दिन में 2 बार पार करना पड़ता है नाला

जानकारी के अनुसार चुराह विधानसभा की सबसे दूरस्थ पंचायत टेपा के गांव चंडरू, पिशोगा व डेरा की आबादी करीब 600 है और यहां के लोगों को अपने कार्यों के चलते देवीकोठी या फिर उपमंडल मुख्यालय का रुख करने के लिए टेपा नाला से होकर गुजरना पड़ता है। इन्हीं गांवों के करीब 15 बच्चों को भी 5वीं से आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए यह नाला दिन में 2 बार पार करना पड़ता है। बरसात के मौसम में इस नाले का जलस्तर अक्सर बढ़ जाता है, जिस वजह से कई बार तो ये उपरोक्त गांव पूरी तरह से शेष दुनिया से अलग-थलग पड़ जाते हैं।

महज 50 फुट पैदल पुल निर्माण की आवश्यकता

पंचायत के पूर्व प्रधान ध्यान सिंह ने बताया कि लंबे समय से इस नाले पर पैदल पुल बनाने की लोग मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक यह मांग पूरी नहीं हुई है। हाल ही में चुराह के विधायक एवं प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के समक्ष भी इन 3 गांवों के लोगों की इस गंभीर समस्या को उठाया गया था, जिस पर उन्होंने डी.सी. चम्बा को इस दिशा में प्रभावी निर्देश जारी करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के बच्चों व लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए वीरवार को डी.सी. चम्बा के समक्ष भी इस विषय को उठाया गया है। उन्होंने बताया कि डी.सी. चम्बा को यह जानकारी दी गई है कि उपरोक्त नाले पर सिर्फ 5 लाख रुपए की लागत से 50 फुट लंबे पैदल पुल के निर्माण की आवश्यकता है। इस पर डी.सी. चम्बा ने प्रभावी कदम उठाने की बात कही है।

क्या बोले विधानसभा उपाध्यक्ष

प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष एवं चुराह विधायक हंसराज ने कहा कि पूर्व पंचायत प्रधान ने यह बात ध्यान में लाई है, जिसके चलते इस दिशा में डी.सी. चम्बा को जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!