चंबा (मोहम्मद आशिक): भारी बारिश में बर्फबारी होने से किसानों की मटर की फसल पूरी तबाह हो गई है जिससे किसान पूरी तरह लाचार हो गए हैं। चुराह में ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के दौरान मटर की फसल देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। बंपर पैदावार की आस लगाए बैठे किसानों की सारी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। चुराह के ऊपरी इलाके में बर्फबारी से ज्यादातर गांवों में मटर उत्पादकों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा।
बता दें कि चुराह को मटर की बेल्ट के तौर पर जाना जाता है और यहां उगने वाले मटर की प्रदेश भर में काफी डिमांड रहती है और इसकी सप्लाई पंजाब, हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में की जाती है। मगर भारी बारिश और बर्फबारी के बाद मटर की फसल को हुए नुकसान से किसान काफी परेशान दिख रहे हैं और कुदरत की मार से त्रस्त होकर अब शासन-प्रशासन से उचित मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं।
अपनी ही जमीन पाने को तरसा बुजुर्ग, अदालत के फैसले के बावजूद नहीं मिल रहा हक
NEXT STORY