Edited By prashant sharma, Updated: 20 Apr, 2021 01:53 PM

थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा कस्बा जसूर में सोमवार नाका लगाया गया, जिसमें बिना हैलमेट पहने दोपहिया वाहन व बिना पूरे कागजात वाली गाडिय़ों के चालान काटे गए। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था उन्हें भी...
नूरपुर (राकेश) : थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा कस्बा जसूर में सोमवार नाका लगाया गया, जिसमें बिना हैलमेट पहने दोपहिया वाहन व बिना पूरे कागजात वाली गाडिय़ों के चालान काटे गए। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था उन्हें भी मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया। ट्रैफिक इंचार्ज शशि पॉल ने बताया कि चालान करना हमारा मकसद नहीं है। अधिकतर देखा गया है कि बहुत ज्यादा दुर्घटनाएं बिना हैलमेट के हो रही हैं। आज नाके के दौरान बिना हैलमेट वालों को रोका गया और उन्हें हैलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। कानून की उल्लंघन करने वालो के चालान भी किए गए। इसके इलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक भी किया गया। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के 26 चालान काटे गए व 3600 रुपए जुर्माना वसूल किया।