Edited By Kuldeep, Updated: 03 Jun, 2024 12:08 PM
राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीए, बीएससी., बीकॉम व बीवॉक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इन डिग्री कोर्सों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की गई है।
बिलासपुर (विशाल): राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीए, बीएससी., बीकॉम व बीवॉक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इन डिग्री कोर्सों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की गई है। सभी आवेदन ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। एडमिशन पोर्टल 3 जून सुबह 10 बजे से खुलेगा। प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को अपने फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज लगाना अनिवार्य हैं। सरकार ने लड़कियों के उत्थान व विकास के लिए उनकी ट्यूशन फीस माफ कर रखी है, इसलिए फॉर्म भरते समय खास तौर पर लड़कियां अपना हिमाचली बोनाफाइड सर्टीफिकेट अवश्य लगाएं ताकि उनकी ट्यूशन फीस माफ हो सके। महाविद्यालय में विभिन्न कोर्सों में सीटों की संख्या भी तय है। इकोनॉमिक्स विषय की 140, एजुकेशन की 80, अंग्रेजी विषय की 80, जियोग्राफी की 140, हिंदी की 80, इतिहास की 80, जेएमसी की 80, म्यूजिक वोकल व इंस्ट्रूमैंट की 80, फिजिकल एजुकेशन की 80, राजनीतिशास्त्र की 80, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की 80, संस्कृत की 80, टूरिज्म एंड ट्रेवल की 80, कॉमर्स की 140, बॉटनी की 80, कैमिस्ट्री की 140, कंप्यूटर साइंस की 80, गणित और बी.एससी. की 140, फिजिक्स की 140, जीव विज्ञान की 80, बी.वॉक. रिटेल मैनेजमैंट की 40, बी.वॉक. हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म की 40 सीटें रखी गई हैं।
इसके अलावा 10 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों के लिए व हर विषय में 1-1 सीट सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए सुरक्षित रखी गई है। इसके अलावा बाकी आरक्षित सीटों एससी, एसटी, हैंडीकैप्ड, कल्चर और स्पोर्ट्स का लाभ विद्यार्थी तभी उठा पाएंगे जब उनके पास उसका सर्टीफिकेट उपलब्ध होगा। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी जिस भी आरक्षित सीट के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे उसका सर्टीफिकेट जरूर लेकर आएं और ऑनलाइन फॉर्म भरते समय वैबसाइट पर भी अपलोड करें। ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय की वैबसाइट पर एडमिशन संबंधी व कमेटियों सदस्यों से घर बैठे ही एडमिशन संबंधी जानकारी ले सकते हैं या अपना शंका समाधान कर सकते हैं।