Edited By prashant sharma, Updated: 26 Feb, 2021 10:58 AM

नगर निगम धर्मशाला द्वारा अपना अंतिम बजट आगामी चुनावों को देखते हुए पारित किया गया है। चुनावी समर होने के चलते इस बजट में शहरवासियों को पूरी तरह रिझाने का प्रयास निगम द्वारा किया गया है।
धर्मशाला (जिनेश) : नगर निगम धर्मशाला द्वारा अपना अंतिम बजट आगामी चुनावों को देखते हुए पारित किया गया है। चुनावी समर होने के चलते इस बजट में शहरवासियों को पूरी तरह रिझाने का प्रयास निगम द्वारा किया गया है। चुनावों को देखते हुए शहर के लोगों के ऊपर कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है। वीरवार को पारित किया गया बजट पूरी तरह कर मुक्त रहा है। वहीं मर्ज क्षेत्रों के लोगों को रिझाने के लिए हाउस टैक्स लगाने की गेंद भी निगम ने सरकार के पाले में डाल दी है। मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि मर्ज एरिया में हाउस टैक्स का फैसला सरकार पर निर्भर करता है, अभी तक निगम ने मर्ज एरिया से हाउस टैक्स नहीं लिया है। निगम चुनावों को देखते हुए वीरवार को पारित किया बजट आय के साधन सृजित करने के लिए भी नाकाफी माना जा रहा है तथा आने वाले पाषदों के लिए आगामी समय में निगम के खर्चों को लेकर ज्यादा ध्यान देना होगा। वहीं पिछले साल के पारित बजट में अधूरी रही योजनाओं को इस वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निगम द्वारा अंतिम बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना में भी अनुदान को 1.65 लाख रुपए से 1.85 लाख रुपए कर देने का फैसला भी इस चुनावी समर में लोगों का वोट बैंक माना जा रहा है।