Edited By Vijay, Updated: 29 May, 2024 06:39 PM
हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर के जंगलों में आग लगने से चारों तरफ धुआं ही धुआं फैलने से लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई पैदा हो गई है। मंगलवार को विकास खंड बिझड़ी के चकमोह और दलचेहड़ा के जंगलों में लगी आग से उठे धुएं ने....
बिझड़ी (सुभाष): हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर के जंगलों में आग लगने से चारों तरफ धुआं ही धुआं फैलने से लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई पैदा हो गई है। मंगलवार को विकास खंड बिझड़ी के चकमोह और दलचेहड़ा के जंगलों में लगी आग से उठे धुएं ने चकमोह सर्कल के आंगनबाड़ी केंद्र मजेड़ में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला देवी (47) की जान ले ली। जानकारी के अनुसार गांव के साथ लगते जंगल में आग लगी हुई थी। आग लगने से उठे धुएं से उर्मिला देवी का दम घुटने लगा। उसे बड़सर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। उर्मिला देवी के 3 बच्चे हैं और पति पुुरुषोत्तम सिंह दिहाड़ी-मजदूरी करता है। चकमोह आंगनबाड़ी सर्कल की सुपरवाइजर सरला कुमारी ने बताया कि उर्मिला देवी मजेड़ आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत थी, उसकी जंगल में लगी आग के धुएं से दम घुटने से मौत हुई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here