तेगुबेहड़ और पीएचसी भुटटी को भेंट की एंबुलेस

Edited By prashant sharma, Updated: 01 Sep, 2020 01:55 PM

ambules presented to tegubehar and phc bhutti

जिला कुल्लू के सदर विधायक ने पीएचसी तेगुबेहड़ और पीएचसी भुटटी के लिए एंबुलेस प्रदान की। इस अवसर पर वीएमओ भी उपस्थित रही। वहीं स्थानीय लोगों ने विधायक का भव्य स्वागत भी किया।

कुल्लू (दिलीप) : जिला कुल्लू के सदर विधायक ने पीएचसी तेगुबेहड़ और पीएचसी भुटटी के लिए एंबुलेस प्रदान की। इस अवसर पर वीएमओ भी उपस्थित रही। वहीं स्थानीय लोगों ने विधायक का भव्य स्वागत भी किया। इन एंबुलेस के लगने से जिला कुल्लू के साथ मंड़ी जिला के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। विधायक ने वीएमओं को दोनों एंबुलेस की चाबी सौंप दी है। विधायक ने कहा कि इसके साथ खराहल घाटी और मणीकरण घाटी के लोगों को भी विधायक निधि से ये सुविधा प्रदान की जाएगी और कहा कि कुल्लू विधान सभा क्षेत्र के लिए हर संभव कार्य करने लिए वचन वद्व है। आने वाले समय में जिला कुल्लू में विधायक निधि से कार्य भी किए जाएंगें। वहीं उन्होंने कहा कि लगघाटी के लोगों के लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी। 

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि पीएचसी तेगुबेहड़ और भुटटी के लिए बीएमओ के सपुर्द दो एंबुलेंस दी है, उन्होंने कहा कि एक एंबुलेंस प्राइमरी हेल्थ सेंटर भुटटी के लिए समर्पित की है। स्वास्थ्य के लिए एक बहुत बड़ा क्षेत्र है, जिसमें जिला कुल्लू के साथ जिला मंडी के लोग भी यहां पर इलाज के लिए आते हैं उन्हें सुविधा मिलेगी। जनता के लिए बहुत ही फायदे मंद रहेगी। उन्होंने कहा कि लगघाटी के सेंटर भुटटी में भी एंबुलेंस की बहुत बड़ी आवश्यकता थी उसे भी पूरा करते हुए एक एंबुलंस समर्पित की है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी को भी बधाई दी और कहा कि उन्होंने कोरोना काल में स्वास्थ्य को लेकर अच्छे कार्य किए हैं। जिला कुल्लू में निशुल्क खाना परोस रही अन्नपूर्णा संस्था को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसी ही सुविधा खराहल घाटी के साथ मणीकरण को भी पीएचसी को एंबूलेस की सुविधा विधायक निधि के द्वारा दी जाएगी। अस्पतालों में कोरोना काल में इस प्रकार के सुविधा उपलब्ध नहीं थी जिसमें कि 6 महीने की वेटिंग चल रही थी। आने वाले समय में कुल्लू विधानसभा में यह सुविधा हो जिसके लिए वचनबद्ध है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!