मॉक एक्सरसाइज को गंभीरता से लें सभी संबंधित अधिकारी: अमरजीत सिंह

Edited By Jyoti M, Updated: 29 May, 2025 09:37 AM

all concerned officers should take mock exercise seriously

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 6 जून को भूकंप जैसी आपदा पर आयोजित होने वाली प्रदेशव्यापी मॉक एक्सरसाइज को गंभीरता से...

हमीरपुर। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 6 जून को भूकंप जैसी आपदा पर आयोजित होने वाली प्रदेशव्यापी मॉक एक्सरसाइज को गंभीरता से लें और इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करें।

यहां हमीर भवन में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने बताया कि 6 जून को मॉक एक्सरसाइज के दौरान जिला के सभी उपमंडलों में कम से कम दो-दो स्थानों पर भूकंप और इससे संबंधित अन्य आपदाओं से बचाव एवं राहत कार्यों का अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बचाव एवं राहत कार्यों को इंसीडेंस रिस्पांस सिस्टम और आपदा प्रबंधन प्लान के अनुसार निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ही अंजाम दिया जाएगा। इंसीडेंस रिस्पांस सिस्टम और आपदा प्रबंधन प्लान में हर अधिकारी की जिम्मेदारी पहले से ही निर्धारित है। इसलिए, सभी अधिकारी पूरी गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ इन कार्यों को अंजाम दें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उपायुक्त ने बताया कि मॉक एक्सरसाइज को लेकर मंगलवार को अधिकारियों की एक कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है और 3 जून को टेबल टॉप एक्सरसाइज के दौरान मॉक एक्सरसाइज की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। 6 जून को भूकंप का अलर्ट जारी होते ही डीडीएमए का कंट्रोल रूम तुरंत सक्रिय हो जाएगा और उपमंडल स्तर पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार बचाव एवं राहत कार्य आरंभ कर दिए जाएंगे।

मॉक एक्सरसाइज के दौरान पर्यवेक्षक सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे और इन गतिविधियों की लाइव स्ट्रिमिंग भी होगी।
 बैठक में एडीसी अभिषेक गर्ग ने अधिकारियों को मॉक एक्सरसाइज के संबंध में एसडीएमए और एनडीएमए की ओर से जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। इस अवसर पर एसपी भगत सिंह ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!