Edited By Jyoti M, Updated: 17 Nov, 2025 04:18 PM

धर्मशाला-मैक्लोडगंज को जोड़ने वाले जोगीवाड़ा सड़क मार्ग पर 3 माह के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू होने से संबंधित क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। इस मार्ग की बहाली को लेकर पर्यटन कारोबार से जुड़े हितधारकों व अन्यों की ओर से लोक निर्माण विभाग के...
धर्मशाला, (विवेक): धर्मशाला-मैक्लोडगंज को जोड़ने वाले जोगीवाड़ा सड़क मार्ग पर 3 माह के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू होने से संबंधित क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। इस मार्ग की बहाली को लेकर पर्यटन कारोबार से जुड़े हितधारकों व अन्यों की ओर से लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता से मिलकर गुहार लगाई गई थी।
जिसके बाद लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग द्वारा संबंधित स्थल का दौरा कर इसे दुरुस्त करवाकर इसे 15 नवम्बर से पहले बहाल करने का दावा किया गया था। जिसमें सफलता मिली है और अब यह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी भी इस संबंधित स्थल पर वाहनों की आवाजाही के दौरान धूल-मिट्टी उड़ने से वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
विकास सूद, चीफ इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग धर्मशाला का कहना है कि विभाग द्वारा सड़क संपर्क मार्ग के हिस्से को बहाल कर वाहनों की आवाजाही के लिए चालू कर दिया गया है। यहां विभाग की एक टीम द्वारा दौरा किया जाएगा, जो स्थिति की रिपोर्ट सांझा करेगी। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते इसे पक्का करने का कार्य भी शीघ्र करवाया जाएगा।