ऊना में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, पांच सेक्टर में बांटा शहर

Edited By kirti, Updated: 25 Mar, 2020 01:36 PM

additional police force deployed in una city divided into five sectors

मंगलवार दोपहर को जिला ऊना में लगे पूर्णतः कर्फ्यू के बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती हो गई है। लोगों द्वारा पूर्णतः कर्फ्यू के आदेशों का बिना कारण उल्लंघन होने ही शिकायतों को देखते हुए ऊना शहर को पुलिस ने पांच सेक्टरों में बांट दिया है।

ऊना (अमित शर्मा) : मंगलवार दोपहर को जिला ऊना में लगे पूर्णतः कफ्र्यू के बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती हो गई है। लोगों द्वारा पूर्णतः कर्फ्यू के आदेशों का बिना कारण उल्लंघन होने ही शिकायतों को देखते हुए ऊना शहर को पुलिस ने पांच सेक्टरों में बांट दिया है। वहीं गली-मोहल्लों व चैराहों पर अब पुलिस कर्मी डंडे लेकर खड़ा हो गए हैं। इतना ही नहीं यदि कोई बाहर निकलता है, तो पहले उसे समझाया जा रहा है और अगर कोई बिना घर से बाहर निकला है, तो पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। 

आलम यह है कि अब हर 400 मीटर पर पुलिस कर्मी की तैनाती कर दी गई है। मुख्य सड़कों पर आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। सिर्फ आपात सेवा अस्पताल के लिए ही लोगों को आने-जाने के लिए इजाजत दी जा रही है। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने मुख्यालय पर पुलिस कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्णतः कफ्र्यू का पालन करवाया जा रहा है। इसके लिए बकायदा अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई निर्देशों की अवेहलना करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!