AC डीलक्स टैंपो टै्रवलर को पठानकोट से शिमला चलाया जाए

Edited By kirti, Updated: 13 Aug, 2018 11:56 AM

ac deluxe tampo traveler should be run from pathankot to shimla

हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा भले ही यात्रियों को आरामदाय सुविधा मुहैया करवाने के लिए टैंपो ट्रैवलर में ए.सी. डीलक्स सेवा शुरू की गई हो, वहीं दूसरी ओर हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई टैंपो ट्रैवलर ए.सी. डीलक्स...

धर्मशाला : हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा भले ही यात्रियों को आरामदाय सुविधा मुहैया करवाने के लिए टैंपो ट्रैवलर में ए.सी. डीलक्स सेवा शुरू की गई हो, वहीं दूसरी ओर हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई टैंपो ट्रैवलर ए.सी. डीलक्स परिवहन सेवा को नूरपुर शिमला के बजाय पठानकोट से शिमला चलाने की मांग यात्रियों द्वारा की जा रही है। बता दें कि कई यात्री जो पठानकोट से शिमला जाना चाहते हैं, उन्हें इस सेवा के माध्यम से शिमला जाने के लिए नूरपुर आना पड़ता है, वहीं शिमला से पठानकोट जाने वाले यात्रियों को नूरपुर में उतरकर आगे दूसरी बस के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर रवाना होना पड़ता है। गत दिवस पठानकोट जाने के लिए शिमला में इस बस सेवा में सवार हुए लोगों को नूरपुर में उतरना पड़ा, जिससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी।

इस बस सेवा से नूरपुर पहुंचे यात्रियों रमन सूद, कामना महाजन, रजत किशोर, सौरभ कुमार, अजीत, दीपक, कमलेश, रजनीश, रोहित, अजय, आशा, दीक्षा, नीतू व रजनी ने बताया कि उन्हें शिमला से पठानकोट जाना था, लेकिन इस बस से उन्हें नूरपुर में ही उतरना पड़ा। जिसकी वजह से उन्हें पठानकोट जाने के लिए दूसरी बस सेवा का सहारा लेना पड़ा। यात्रियों ने पठानकोट आर.एम. और परिवहन मंत्री से मांग की है कि नूरपुर से शिमला के लिए चलाए जाने वाले टैंपो ट्रैवलर को पठानकोट से शिमला और शिमला से पठानकोट चलाया जाए ताकि शिमला और पठानकोट जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े।

टैम्पो ट्रैवलर में ऑनलाइन बुकिंग शुरू 
एच.आर.टी.सी. द्वारा चलाए जाने वाले 15 सीटर टैम्पो ट्रैवलर में यात्रा करने वाले यात्री अब ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!