Edited By Rahul Singh, Updated: 15 Jul, 2024 09:50 PM
ऊना में जल्द ही एक अत्याधुनिक मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने अत्याधुनिक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए जिला मुख्यालय के आसपास शीघ्र उपयुक्त भूमि तलाशने के निर्देश दिए हैं। इस अत्याधुनिक आंगनबाड़ी केंद्र में...
ऊना :ऊना में जल्द ही एक अत्याधुनिक मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने अत्याधुनिक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए जिला मुख्यालय के आसपास शीघ्र उपयुक्त भूमि तलाशने के निर्देश दिए हैं। इस अत्याधुनिक आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के स्वास्थ्य से लेकर उनके खान-पान एवं खेलकूद संबंधी सभी अद्यतन सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने सोमवार को ग्राम पंचायत जल जलग्रां टब्बा तथा लालसिंगी के अपने दौरे में संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने दोनों पंचायतों में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण भी किया और बेहतर सुविधाएँ सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने को कहा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी के.एल. वर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना कुलदीप सिंह दयाल एवं प्रधान ग्राम पंचायत लालसिंगी दिनेश रायजादा भी उपस्थित रहे ।