शक्तिपीठों से आरती के सीधे प्रसारण के लिए तैयार किया जा रहा प्लान

Edited By prashant sharma, Updated: 15 Dec, 2020 11:50 AM

a plan being prepared for live telecast of aarti from shaktipeeths

जिला के शक्तिपीठों से आरती के सीधे प्रसारण को लेकर प्लान किया जा रहा है। कांगड़ा के प्रमुख शक्तिपीठों के सौन्दर्यकरण के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

धर्मशाला (ब्यूरो) : जिला के शक्तिपीठों से आरती के सीधे प्रसारण को लेकर प्लान किया जा रहा है। कांगड़ा के प्रमुख शक्तिपीठों के सौन्दर्यकरण के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में मंदिरों को लेकर आयोजित एक आवश्यक बैठक की अध्यक्षता की। इसमें कांगड़ा, धर्मशाला तथा ज्वालाजी के उपमंडलाधिकारियों तथा बज्रेश्वरी मंदिर, चामुण्डा नंदिकेश्वर धाम मंदिर तथा ज्वालाजी मंदिर के अधिकारियों को भी विस्तृत रूप रेखा तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इन मंदिरों में देश तथा दुनिया से प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु माथा टेकने के लिये आते हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि मंदिर परिसरों में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसरों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चोबंद किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में मंदिर परिसरों में भी कोविड प्रोटोकोल का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मंदिर परिसरों को नियमित रूप से सैनिटाईज किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। इससे पहले एडीएम रोहित राठौर ने कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों से लाईव आरती का प्रसारण करने बारे तैयार की गई रूप-रेखा की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!