सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के डैहर बाजार के कोट गांव में दिवाली की रात सड़क किनारे खड़े ट्रक में अचानक आग लगने से ट्रक का केबिन जलकर राख हो गया। ट्रक मालिक गजन राम निवासी सीहल ग्राम पंचायत बरोटी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने बताया कि दीपावली के दिन वे अपने ट्रक (एचपी 69-4326) को अपनी डैहर कोट स्थित दुकान के बाहर खड़ा किया हुआ था और वे दजकां बंद कर अपने घर चले गए थे। रात करीब साढ़े दस बजे के करीब पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर उनके ट्रक के केबिन के अंदर आग लगने की सूचना दी।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने ट्रक के अंदर लगी आग पर कड़ी मुशक्कत के बाद काबू पाया। लाग लगने से अंदर का लकड़ी का भाग, स्टेरिबग,गियर लीवर, सीटे व अन्य विद्युत मीटर, वायरिंग पूरी तरह जलकर खत्म हो गया है। ट्रक मालिक गजन राम ने इस संदर्भ में डैहर पुलिस चौकी में प्राथमिकता दर्ज करवाई गई है जिस पर पुलिस ने मौका कर अपनी रिपोर्ट तैयार की गई है। वही ट्रक के केबिन में आग लगने से केबिन को हुए भारी नुकसान का आंकलन करने हेतु इंसोरेशन कंपनी के सुरवेयर भी मौके पर पहुंच गए है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। क्यास लगाए जा रहे है कि यह हादसा है या साजिश। या दीपावली के दिन आतिशबाजी से ट्रक के तिरपाल में आग लगी होगी जिससे आग खिड़की से होते हुए पूरे केबिन में फैल गई होगी।
आशीष चौधरी ने फिर चमकाया जिले का नाम, राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता Bronze Medal
NEXT STORY