सुंदरनगर के 2 काेराेना संदिग्ध मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

Edited By kirti, Updated: 20 Mar, 2020 05:52 PM

44 year old man admitted in isolation ward of medical college

देशभर में कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग और केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क है। और प्रदेश सरकारें भी केंद्र की एडवाजरी जारी होने के बाद पूरी तरह मुस्तैद हो चुकी है। प्रदेश की सरकारें अपने अपने स्तर पर जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को कोरोना...

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : देशभर में कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग और केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क है। और प्रदेश सरकारें भी केंद्र की एडवाजरी जारी होने के बाद पूरी तरह मुस्तैद हो चुकी है। प्रदेश की सरकारें अपने अपने स्तर पर जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक कर रही है। हिमाचल प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस का संदिग्ध मामला नहीं आया है लेकिन मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के चुरढ़ क्षेत्र निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भेज गया है।

उक्त व्यक्ति 17 मार्च को इराक से लौटा था। खांसी और एलर्जी होने पर वह पीएचसी जड़ोल में उपचार के लिए पहुंचा था। जिसे स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज किया भेजा है। जहां व्यक्ति को 14 दिन वह चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा। बताते चलें कि इससे एक दिन पहले वीरवार को दुबई से लौटे सुंदरनगर के डीनक गांव निवासी एक युवक को मैडीकल कालेज में ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है। 
PunjabKesari
मामले की जानकारी देते हुए मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज पीएससी जडोल डॉक्टर अंकुश गौतम ने बताया कि सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी के तहत विदेश से लौटा 44 वर्षीय खाँसी का संदिग्ध पाया गया है जिसे जिसे मेडिकल कॉलेज नेरचैक के आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन के लिए भेजा गया है। जहां मरीज के टेस्ट कर रिपोर्ट पुणे भेजी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!