प्रारंभिक शिक्षा विभाग का तोहफा, टीजीटी पद पर पदोन्नत हुए 192 अध्यापक

Edited By Vijay, Updated: 08 Dec, 2020 04:44 PM

192 teachers promoted to the post of tgt

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने ग्रैजुएट, बीएड व टैट पास जेबीटी व सी एंड वी शिक्षकों को टीजीटी के पद पर पदोन्नति दी है। इस दौरान 192 शिक्षकों को टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल व नॉन-मेडिकल के पदों पर पदोन्नति दी गई है।

शिमला (प्रीति): प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने ग्रैजुएट, बीएड व टैट पास जेबीटी व सी एंड वी शिक्षकों को टीजीटी के पद पर पदोन्नति दी है। इस दौरान 192 शिक्षकों को टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल व नॉन-मेडिकल के पदों पर पदोन्नति दी गई है। इस संबंध में विभाग के निदेशक की ओर से आदेश भी जारी किए गए हैं, जिनके तहत राजकुमारी, सारिका भोपाल, परमानंद, इंदिरा देवी, कविता वर्मा, किरण कुमार, शशिकांत, अजय बिंदु, रजनी देवी, सुजाता, निशा शर्मा, कुलदीप राज, विद्या शर्मा, राजेंद्र कुमार, निशा शर्मा, अंजू बाला, त्रिलोक चंद, निधि वालिया, प्रेम लाल, अनीता कुमारी, रवि कुमार, लता कुमारी, रीनू, मधुबाला, अनीता देवी, अर्चना राणा, ऊषा रानी, रेनू गोयल, शीला देवी, भविंद्र सिंह, पूजा कुमारी, अमृतपाल, सरिता, आर. संगीता, रंजीत सिंह, दुनी चंद, पूनम कुमार, भुवनेश्वर सिंह, संसार चंद, जमुना कुमारी, किरण कुमारी, कौशल्या, सुषमा देवी, रचना गुप्ता, रोशन लाल, संजय महाजन, सरिता सैनी, किरण शर्मा, सुरेश कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमारी, गुलाब सिंह, अनीता देवी, ऊषा नरवाल, बीना जैन, राजकुमार शर्मा, अनीता कुमारी, मीना कुमारी, नरेंद्र कौर, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, नरोत्तम सिंह, विनोद कुमार, राकेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, मूलराज, नरेश भारद्वाज, नीलम शर्मा, मदन लाल, संजीव कुमार, विपिन लाल, उमा शर्मा, आरती ठाकुर, रेणुका मिन्हास, नीति प्रिया, मनीषा कुमारी, इंदु बाला, रीना वर्मा, मंजू रानी, गुलशन चौहान, बंदना कुमारी, कुसुम ठाकुर, प्रोमिला, पूनम लता, वंदना राणा, सपना शर्मा, पंकज कुमार, रजनीश कुमारी, कमलेश शर्मा, रेखा देवी, जोगिंद्र सिंह, बलदेव सिंह, संजीव कुमार, मायाधर, सेयू देवी, राजेंद्र सिंह, चमेल सिंह, कुसुम लता, आत्मा राम, पवन कुमार, लेख राम, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, राजन शर्मा, हेम चंद, रंजीत सिंह, गुरमीत सिंह, मनोज कुमार, पदम देव, रमेश चंद, प्रदीप कुमार, कांता देवी, भाग चंद, कमल देव, महेंद्र कुमार, संजय कुमार, संतराम, रोशन लाल, नंद राम, जीवन लाल, सुनीता देवी, कुंदन लाल, हेमराज, केवल शर्मा, शिवराम, कृष्ण लाल, सुशील कुमार, चुनी लाल, डी. राम, प्रताप सिंह, अजीत, ओम प्रकाश, राजेश्वरी, कर्मचंद, तेनजिन, महेंद्र कुमार व सुरेंद्र कुमार को जेबीटी से टीजीटी आर्ट्स के पदों पर पदोन्नति दी गई है।

सी एंड वी वर्ग से इन शिक्षकों को मिली पदोन्नति

सी एंड वी वर्ग से इस दौरान 32 शिक्षकों को पदोन्नति मिली है। भरत भूषण, सुमन लता, कृष्ण सिंह, शेर सिंह, रजनी देवी, प्रेम सिंह, दिलीप सिंह, संतोष कुमारी, अल्वीना नेगी, ओम दत्त, अंजलि शर्मा, सुरजीत कुमारी, लेखराज, रमन चंदेल, पुष्पेंद्र शर्मा, अनिल कुमार, सतीश कुमार, अर्चना कुमारी, रमा रानी, ललिता देवी, दिनेश कुमार, प्रेमलता, केशव सिंह, मीरा देवी, रक्षा कुमारी, चंद्र दासी, सुमनलता, विमला देवी, बृजेश कुमार शर्मा व ज्योत्सना को टीजीटी आर्ट्स के पद पर पदोन्नति मिली है।

टीजीटी मेडिकल व नॉन-मेडिकल पदों पर इन्हें मिली पदोन्नति

इस दौरान दीपमाला, अनीता, रीना देवी, सैना कुमार, मीना देवी, रौशन लाल, संजय ठाकुर, देव प्रकाश, पूजा शर्मा, रेखा, स्वरूप कुमार, मीनाक्षी, प्रवीण, नागेश्वर कुमार, हेत राम, हुकम सिंह, चमन लाल, भूपेंद्र कुमार, सतिंद्र कौर व रमेश चंद को मेडिकल व सीमा ठाकुर को टीजीटी नॉन-मेडिकल के पद पर पदोन्नति दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!