प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी के 1744 पद खाली, नॉन-मेडिकल के सबसे ज्यादा पद रिक्त

Edited By Vijay, Updated: 06 Jan, 2024 09:08 PM

1744 posts of tgt vacant in elementary education department

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी यानि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के 1744 पद रिक्त पड़े हैं। टीजीटी के 16614 वर्तमान पदों में से टीजीटी कला के 676, टीजीटी नॉन-मेडिकल के 688 और टीजीटी मेडिकल के 380 पद रिक्त हैं।

शिमला (ब्यूरो): प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी यानि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के 1744 पद रिक्त पड़े हैं। टीजीटी के 16614 वर्तमान पदों में से टीजीटी कला के 676, टीजीटी नॉन-मेडिकल के 688 और टीजीटी मेडिकल के 380 पद रिक्त हैं। इन रिक्त पड़े 1744 टीजीटी पदों को भर्ती और पदोन्नति से शीघ्र भरने की मांग टीजीटी कला संघ ने प्रदेश सरकार से की है। प्रदेश में टीजीटी कला के 8442 स्वीकृत पदों में से 7766 पद भरे हुए हैं। टीजीटी कला के जिलावार स्वीकृत एवं भरे गए पदों में बिलासपुर जिला में 479 में से 477 पद भरे हुए हैं। इसी तरह चम्बा में 820 में से 709, हमीरपुर में 488 में से 487, कांगड़ा के 1530 में से 1484, किन्नौर के 134 में से 119, कुल्लू के 490 में से 443, लाहौल-स्पीति में 108 में से 89, मंडी जिला के 1342 में से 1320, शिमला जिला में 1148 में से 945, सिरमौर के 763 में से 655, सोलन के 597 में से 527 और ऊना जिला के 543 में से 511 पद भरे हुए हैं। 

इस समय शिमला जिला में 203, चम्बा में 111, सिरमौर में 108, सोलन में 70, कुल्लू में 47, किन्नौर में 15, लाहौल-स्पीति में 19, मंडी जिला में 22, कांगड़ा में 15, ऊना में 32, बिलासपुर में 2 टीजीटी कला के पद रिक्त हैं, जो प्रमोशन और कमीशन भर्ती से भरे जाने हैं। टीजीटी नॉन-मेडिकल के स्वीकृत कुल 5102 पदों में से कुुल 688 पद रिक्त हैं। इस समय शिमला जिला में 204, चम्बा में 120, सिरमौर में 172, सोलन में 38, कुल्लू में 19, किन्नौर में 40, लाहौल-स्पीति में 38, मंडी जिला में 25, कांगड़ा में 1 पद रिक्त हैं। टीजीटी मेडिकल के स्वीकृत 3070 पदों में से कुल 380 पद रिक्त हैं। इस समय शिमला जिला में 115, चंबा में 74, सिरमौर में 105, सोलन में 8, कुल्लू में 35, किन्नौर में 15, लाहौल-स्पीति में 6 व मंडी जिला में 10 पद रिक्त हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!