हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के बीच आज होंगी 1556 शादियां

Edited By Vijay, Updated: 06 May, 2021 11:55 PM

1556 marriages to be held today amidst corona curfew in himachal

प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के बीच शुक्रवार को 1556 शादी समारोह होने जा रहे हैं। इसी तरह अगले दो सप्ताह के दौरान 4714 शादियां प्रदेश में होनी तय हैं। इनमें से 2854 को स्थानीय प्रशासन द्वारा मंजूरी दे दी गई है जबकि 633 आवेदनों को मंजूरी देने की प्रोसैस...

शिमला (देवेंद्र): प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के बीच शुक्रवार को 1556 शादी समारोह होने जा रहे हैं। इसी तरह अगले दो सप्ताह के दौरान 4714 शादियां प्रदेश में होनी तय हैं। इनमें से 2854 को स्थानीय प्रशासन द्वारा मंजूरी दे दी गई है जबकि 633 आवेदनों को मंजूरी देने की प्रोसैस जारी है। कांगड़ा जिला में दो हफ्ते में सबसे अधिक 1889 लोगों ने शादी के लिए पंजीकरण करवा रखा है। राज्य में कोरोना कफ्र्यू लगने के बाद शादी समारोह चलते रहेंगे, लेकिन प्रदेशवासियों को विवाह के दौरान कोविड को लेकर जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करना होगा। शादी में 20 से अधिक मेहमान बुलाने पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार ने संबंधित जिलाधीश, एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस, पंचायत व शहरी निकाय प्रतिनिधियों को शादी समारोह में जुटने वाली भीड़ की सख्त निगरानी के निर्देश दे रखे हैं।

देश व प्रदेश में जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए हरेक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि स्वयं शादी समारोह में 20 से अधिक लोग न जुटने दें। यदि लोग इस नियम का कढ़ाई से पालन करते हैं तो आने वाले दिनों में कोरोना कफ्र्यू जैसी शर्तों में ढिलाई भी मिल सकती है। शादी में खाना बनाने व परोसने वाले कैटरर के 96 घंटे पहले की कोविड नैगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। शादी संपन्न होने तक सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के नियम का पालन करना होगा। प्रशासन की अनुमति के बगैर शादी न करें। कोविड जैसे लक्षण वाले लोगों को शादी में शामिल न होने दें।

किसे जिले में कितनी शादियां

 जिला  पंजीकरण  अनुमति
 कांगड़ा  1889  1014
 मंडी  547  407
 हमीरपुर   505  369
 शिमला  182  83
 बिलासपुर   315   219  
 ऊना  349  129
 चम्बा  243   135
 सोलन  285  218
 सिरमौर  268  185   
 कुल्लू   119  89
 किन्नौर  12  6

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!