शिमला लोकसभा क्षेत्र से कुल 12,23,290 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

Edited By Ekta, Updated: 11 Mar, 2019 05:23 PM

12 23 290 voters from shimla lok sabha constituency will use their vote

शिमला लोकसभा रिटर्निंग ऑफिसर अमित कश्यप ने कहा कि आगामी 22 अप्रैल को चुनाव सम्बन्धी अधिसूचना जारी की जाएगी। 29 अप्रैल तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरे जाएंगे। 30 अप्रैल को छंटनी होगी और 2 मई बाद दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 19 मई को...

शिमला (योगराज): शिमला लोकसभा रिटर्निंग ऑफिसर अमित कश्यप ने कहा कि आगामी 22 अप्रैल को चुनाव सम्बन्धी अधिसूचना जारी की जाएगी। 29 अप्रैल तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरे जाएंगे। 30 अप्रैल को छंटनी होगी और 2 मई बाद दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 19 मई को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक होगा और 23 मई को मतगणना होगी। अमित कश्यप ने बताया कि शिमला लोकसभा क्षेत्र में अब तक कुल 12,23,290 मतदाता दर्ज हैं। जिनमें 633547 पुरुष और 589743 महिला मतदाता शामिल हैं। जिला शिमला में 553142 जिसमें 72680 रामपुर बुशहर विधानसभा के हैं, सिरमौर में 359758 और सोलन से 383070 मतदाता शामिल हैं।

सर्वाधिक 1144 मतदाता कसुम्पटी क्षेत्र का शलोट जबकि सबसे कम मतदाता समरहिल मतदान केंद्र में मात्र 71 हैं। इनके लिए कुल 2006 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें शिमला में 889, सोलन में 557 और सिरमौर में 560 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें से 16 मतदान केंद्रों की पूरी जिम्मेवारी महिलाओं के हवाले होगी।लोकसभा क्षेत्र में कुल 96 संवेदनशील और 220 अति संवेदनशील केंद्र हैं। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया में करीब 6 हजार कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा के लिए फूल प्रूफ इंतजाम किए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सभी लाइसेंस धारकों से 31 मार्च तक अपने हथियार नजदीकी पुलिस थाने में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। छूटे मतदाताओं को भी 19 अप्रैल तक अपने नाम दर्ज करवाने का अवसर मिलेगा इसके लिए विषय अभियम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि करीब 18 हजार मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

उम्मीदवारों के खर्च पर पूरी नजर रहेगी। खर्च की सीमा केवल 70 लाख तय की गई है। चुनाव पर नजर रखने के लिये एक एप्प शुरू की जाएगी। जिसमें कोई भी शख्स फोटो, वीडियो या लिखित शिकायत करने पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रहेगी। हर ईवीएम के साथ वीवी पैट लगाई जाएगी। अभी 5 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम रखी गई है। मतदान के बाद सुरक्षा के लिए घणहाट्टी कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। नॉमिनेशन के समय उम्मीदवार के साथ केवल 4 समर्थक आ सकेंगे। साथ ही उपयुक्त कार्यालय से 100 मित्र डोर तक केवल 3 वाहनों से ही पहुंचेंगे। उल्लंघना करने पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।







 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!