जब बेटी के शव को ससुराल के आंगन में जलाने पर अड़ गए मायके वाले, जानिए क्या है मामला

Edited By Punjab Kesari, Updated: 06 Sep, 2017 12:28 AM

when relatives got stuck to burn daughter  s deadbody in the courtyard of inlaws

बी.एस.एल. नहर में कूदकर जान देने वाली ढावण गांव की महिला परमिंद्र उर्फ पम्मी का अंतिम संस्कार मंगलवार को उसके मायके जोगिंद्रनगर के मच्छयाल में पुलिस निगरानी में किया गया....

सुंदरनगर: बी.एस.एल. नहर में कूदकर जान देने वाली ढावण गांव की महिला परमिंद्र उर्फ पम्मी का अंतिम संस्कार मंगलवार को उसके मायके जोगिंद्रनगर के मच्छयाल में पुलिस निगरानी में किया गया लेकिन इससे पूर्व सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर मृतका के परिजन ससुराल ढावण पहुंच गए और ससुराल के आंगन में जलाने लग पड़े जिसे लेकर खूब खींचतान हुई लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास से वे इसमें सफल नहीं हो पाए। इसके बाद घर के सामने खड्ड में शव जलाने की बात भी रखी गई और उन्होंने आंगन में शव रख विधि-विधान से शव की अरदास की लेकिन उसके बाद मृतका के भाई अपनी बहन का शव अपने घर जोगिंद्रनगर के मच्छयाल ले गए। पंचायत ढावण की प्रधान सरिता देवी ने कहा कि मृतका के मायके पक्ष के लोंगों द्वारा शव को आंगन में जलाने की कोशिश की गई लेकिन उन्हें रोक दिया गया। 
PunjabKesari
मां के शव को निहारता रहा मासूम
शव लेकर जब मृतका के परिजन ससुराल में पहुंचे तो वहां पम्मी के ससुर की बहन उसके 2 साल के छोटे बेटे को गोद में लेकर बैठी हुई थी। सामने आंगन में मासूम की मां का शव रखा गया था, जिसे मासूम आंखों से निहारता रहा। हालांकि उसके नाना-नानी ने एक बार उसे लेने क ा प्रयास भी किया लेकिन वह गोद से नहीं निकला और अपने पिता के घर में ही रहा। पंचायत प्रधान ने कहा कि पम्मी के भाइयों ने 2 साल के बेटे को भी लेने की कोशिश की है लेकिन वह नहीं गया और घर में ही रहा। 
PunjabKesari
क्या है पूरा मामला 
बता दें कि 9 अगस्त को घर से गायब हुई परमिंद्र कौर उर्फ पम्मी (28) पत्नी कुलदीप का शव पुलिस को झील में तैरता हुआ मिला था। वह बी.एससी. नर्सिंग पास थी और उसके 2 बेटे हैं। पुलिस में दर्ज मामले के मुताबिक उसने पति, सास और ससुर द्वारा प्रताडि़त होकर बी.एस.एल. नहर में कूद कर जान दी थी। नहर के साथ उसने मोबाइल, दुपट्टा और 8 पेज का सुसाइट नोट लिख रखा था, जिसमें उसने सारी आपबीती बयान की थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!