टॉवर लाइन में फिर हुआ ब्लास्ट, कई घरों के बिजली उपकरण जलने से सहमे लोग

Edited By Updated: 21 May, 2017 02:55 PM

tower line in again hua blast many houses power tool burning helpless people

कोलडैम टॉवर लाइन से हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

बिलासपुर: कोलडैम टॉवर लाइन से हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बरमाणा थाना के अंतर्गत आने वाले धौणकोठी गांव में शनिवार रात फिर से टॉवर लाइन में धमाका हुआ, जिससे 6 ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा। धौणकोठी निवासी रतन लाल ठाकुर, गगन कुमार, रोशन लाल, रवि कुमार, जीवन लाल, रतन लाल, राम दास, देवी राम व निक्का राम आदि ने बताया कि शुक्रवार रात करीब अढ़ाई बजे उनके घरों के ऊपर से गुजर रही पार्वती कोलडैम ट्रांसमिशन लाइन की हाई वोल्टेज की टॉवर लाइन में ब्लास्ट हुआ, जिसकी आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर भागे।
PunjabKesari

कई घरों के बिजली उपकरण जले
इस ब्लास्ट से उनके घरों में लगे बिजली के उपकरणों में फ्रिज, पंखे, कूलर व टी.वी. आदि भी जल गए। उन्होंने बताया कि इस ब्लास्ट से बच्चे व बूढ़े सहमे हुए हैं। सदर विधायक बंबर ठाकुर ने भी गत 3 अप्रैल को इस क्षेत्र में हुए लाइन ब्लास्ट को लेकर मौके का निरीक्षण किया था, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होना समझ से परे है। 
PunjabKesari

ग्रामीणों की सहमति के बिना लगाई गई है लाइन 
भाग सिंह ने बताया कि उक्त कंपनी के खिलाफ लगभग 2 साल पहले थाना बरमाणा में बिना सहमति के इस लाइन लगाने की एफ.आई.आर. दर्ज करवाई थी, जिसमें कहा गया था कि यह अवैध रूप से उनके घर के ऊपर से बिना उनकी सहमति के लगाई गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एस.डी.एम. सदर डा. हरीश गज्जू ने मौके का निरीक्षण किया तथा इस मामले की जांच करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!