वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया लकड़ी के डिपो व बस अड्डा सहित अन्य जगहों का निरीक्षण

Edited By Punjab Kesari, Updated: 19 Feb, 2018 08:34 PM

sundernagar forest minister bus station inspection

वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोमवार को सुंदरनगर के बस अड्डा, परिवहन निगम के कार्यालय व वर्कशॉप तथा यहां धनोटू में स्थित वन निगम के लकड़ी डिपो का औचक निरीक्षण किया और वहां पर व्यवस्था में और सुधार करने बारे संबंधित अधिकारियों को...

सुंदरनगर : वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोमवार को सुंदरनगर के बस अड्डा, परिवहन निगम के कार्यालय व वर्कशॉप तथा यहां धनोटू में स्थित वन निगम के लकड़ी डिपो का औचक निरीक्षण किया और वहां पर व्यवस्था में और सुधार करने बारे संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बस अड्डा पर शौचालयों में पानी व्यवस्था को भी चैक किया। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर के बस अड्डा में बस ठहराव फर्श की मुरम्मत की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि चालकों व परिचालकों के विश्राम कमरों में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
PunjabKesari
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 
उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तम चंद भी वहां उपस्थित थे। इसी दौरान वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने धनोटू में स्थित हिमाचल प्रदेश वन निगम के लकड़ी डिपो में जाकर वहां का निरीक्षण भी किया तथा वहां व्यवस्था में और सुधार करने बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!