भोरंज उपचुनाव : EVM में बंद हुआ 5 प्रत्याशियों का भविष्य, 64% वोटिंग

Edited By Updated: 09 Apr, 2017 07:43 PM

evm in messily vote in an hour delay73 thousand will vote bhoranj decision

भोरंज उपचुनाव में आज 5 प्रत्याशियों का भविष्य ई.वी.एम. में बंद हो गया।

भोरंज (अरविंदर सिंह): भोरंज उपचुनाव में आज 5 प्रत्याशियों का भविष्य ई.वी.एम. में बंद हो गया। रविवार को पूर्व शिक्षामंत्री ईश्वर दास धीमान के निधन के बाद रिक्त हुई भोरंज सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने का समाचार है। भोरंज विस क्षेत्र के 73,975 मतदाताओं में से कुल 46,800 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया है। कांग्रेस की तरफ से यहां प्रोमिला देवी, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से डा. अनिल धीमान, आजाद उम्मीदवार पवन कुमार, कुसुम आजाद तथा रमेश डोगरा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जानकारी के अनुसार महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों से लेकर हर वर्ग में मतदान के प्रति खासा उत्साह रहा। अपने बूथ नंबर-51 पर सबसे पहला वोट बीजेपी प्रत्याशी डा. अनिल धीमान ने डाला। वहीं नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल और कांग्रेस प्रत्याशी प्रोमिला ने भी वोट डाला। भोरंज उपचुनाव में पहली बार ई.वी.एम. के साथ वोटर वेरिफाइएवल पेपर ट्रेल्स (वी.वी.पैट.) मशीनों का प्रयोग किया गया। 

99 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान
जिला निर्वाचन विभाग ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 99 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। थे। 99 मतदान केंद्रों में से 7 संवेदनशील व 12 अतिसंवेदनशील केंद्र थे तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। हर मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी और 4 पोलिंग अधिकारी तैनात किए गए थे। हिमाचल पुलिस के अतिरिक्त अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सी.आर.पी.एफ. के जवानों की तैनाती की गई थी। इसके साथ  9 सैक्टर ऑफिसर तथा 2 सैक्टर मैजिस्ट्रेट ड्यूटी पर तैनात किए गए थे। इस दौरान स्कूलों की एन.एस.एस. इकाइयों ने भी मतदान कें्रदों पर अपनी सहभागिता निभाई। जिलाधीश हमीरपुर व निर्वाचन अधिकारी मदन चौहान ने बताया कि भोरंज के 99 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक ढंग से मतदान संपन्न हुआ है।  

12 पोलिंग बूथों में एक घंटा देरी से शुरू हुआ मतदान
मतदान के शुरू होने से पहले 12 पोलिंग बूथ, जिसमें नम्बर 4 भूना, 23 जोह, 29 भुक्कड़, 31 कक्कड़, 46 बुधवीं, 51 भोरंज, 55 पिदारता, 57 लुद्धर, 73 बाहनवीं, 84 कड़ो, 88 भोंखर तथा 89 बखेरिया में ई.वी.एम. में खराबी पाई गई, जिस कारण इन मतदाता केंद्रों पर मतदान लगभग एक घंटे के अंतराल में शुरू हुआ। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!