IT एनरोलमैंट की जानकारी न देने पर गिरी गाज, 67 स्कूल डिफाल्टर

Edited By Punjab Kesari, Updated: 07 Jul, 2017 01:09 AM

due to not giving information about it enrollment  67 school defaulter

9वीं से 12वीं कक्षा तक वर्ष 2017-18 की आई.टी. एनरॉलमैंट की जानकारी न देने पर उच्च शिक्षा विभाग ने जिला के 67 स्कूलों को डिफाल्टर की सूची में डाल दिया है।

धर्मशाला: 9वीं से 12वीं कक्षा तक वर्ष 2017-18 की आई.टी. एनरॉलमैंट की जानकारी न देने पर उच्च शिक्षा विभाग ने जिला के 67 स्कूलों को डिफाल्टर की सूची में डाल दिया है। जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जिला के सीनियर सैकेंडरी स्कूलों से आई.टी. एनरॉलमैंट की जानकारी मांगी थी लेकिन बार-बार पत्राचार करने पर 67 स्कूलों ने जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है, जिस कारण उक्त स्कूलों को डिफाल्टर की सूची में डाल दिया है। 

ये स्कूल हुए डिफाल्टर
डिफाल्टर स्कूलों में बारी कलाण, पराल, पुन्नर, आलमपुर, अलोह, अमलेला, बेह धनुटा, भरमाड़, बोडा, डगोह, डाल कुलाड़ा, डेंकवा, दरंग, दरीणी, धत्ती, डोला, घराना, हट्टी जंबाला, हटवास, इंदौरा बी., कछियारी, खानपुर, कल्याड़ा, कंडी, कनोल, खटियाड़, खुंडियां, कस्सी, कोटा, कुटियारा, लग बलियाना, लथियाल, मंगवाल, नूरपुर बी., पिहड़ी, पीरसलूही, पुढ़बा, रैत, रजियाणा, राख, सकोह, सकरी, सलाहरा, सेहवां, सेलकर, सुन्नी, ठाकुरद्वारा, थुरल, अप्पर लंबागांव, कुहन, तंगरोटी, सोलधा, सवाना, पद्धर, जाच्छ, मुलथान, खरथ, भटेच व पलाह चकुला स्कूल शामिल हैं।

डिफाल्टर स्कूलों को जल्द देनी होगी जानकारी
इस संदर्भ में उपनिदेशक कमल किशोर गुप्ता ने बताया कि आई.टी. एनरॉलमैंट की जानकारी न देने पर जिला के 67 स्कूलों को डिफाल्टर की सूची में डाला गया है, उन्हें जल्द जानकारी देने को कहा है। जुलाई 2017 तक की आई.टी. फीस अपडेट करने बारे भी कहा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!