मतगणना को लेकर कांगड़ा के DC ने दिए निर्देश, मोबाइल फोन के अलावा यह व्यक्ति ही कर सकेंगे प्रवेश

Edited By Punjab Kesari, Updated: 14 Dec, 2017 02:27 PM

counting votes kangra of dc given instruction

मतगणना का कार्य 18 दिसंबर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा। धर्मशाला और शाहपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए 18 को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के प्रयास भवन के कांफ्रेस हॉल और हॉल नंबर 1 में मतगणना का कार्य किया जाएगा।

धर्मशाला: मतगणना का कार्य 18 दिसंबर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा। धर्मशाला और शाहपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए 18 को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के प्रयास भवन के कांफ्रेस हॉल और हॉल नंबर 1 में मतगणना का कार्य किया जाएगा। नूरपुर और इंदौरा विधानसभा क्षत्रों के निर्वाचन के लिए मतगणना राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर के कमरा नंबर 5 और कमरा नंबर 6 में की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र फ तेहपुर के निर्वाचन की मतगणना वजीर राम सिंह मेमोरियल स्नातकोत्तर कॉलेज देहरी के विज्ञान ब्लॉक लाइब्रेरी हॉल में, विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के लिए मतगणना मिनी सचिवालय के दूसरी मंजिल पर स्थित निर्वाचन विभाग के हॉल में, विधानसभा क्षेत्र देहरा और जसवां प्रागपुर के निर्वाचन की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला के कमरा नंबर 5 व 6 में की जाएगी। 


मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डी.सी. सी.पी. वर्मा ने बताया कि हिमाचल विधानसभा निर्वाचन के तहत कांगड़ा जिले में मतगणना कार्य के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए हैं। मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया गया है तथा सभी को मतगणना कार्य में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मीडिया प्रतिनिधि सिर्फ मीडिया सेंटर तक अपने मोबाइल फोन ला सकेंगे। मतगणना कक्ष में जाते समय उन्हें अपना फोन मीडिया सैंटर में जमा करवाने होंगे। वहां सिर्फ अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे। इसके लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को पास जारी किए जा रहे हैं। 


इन जगहों पर होंगे मतगणना कार्य  
डी.सी. सी.पी. वर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के लिए मतगणना कार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला की कंप्यूटर लैब में, विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर के लिए मतगणना कार्य कंवर दुर्गा चंद मेमोरियल राजकीय डिग्री कॉलेज जयसिंहपुर के परीक्षा हॉल में और विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ के निर्वाचन की मतगणना पंडित संत राम राजकीय डिग्री कॉलेज बैजनाथ में की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र पालमपुर और विधानसभा क्षेत्र सुलहा के लिए मतगणना कार्य शहीद कैप्टन विक्रम बतरा कॉलेज पालमपुर के कमरा नंबर 303 तथा कमरा नंबर 315 में, विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां के लिए मतगणना राजकीय डिग्री कॉलेज नगरोटा बगवां के कमरा नंबर 315 और विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा की मतगणना राजकीय पॉलटैक्निक कांगड़ा के बहुउद्देशीय हॉल में की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!