अनिल शर्मा के खिलाफ बगावत पर उतरी भाजपा सदर मंडी ने लिया ये निर्णय, जानिए क्या

Edited By Punjab Kesari, Updated: 17 Oct, 2017 06:44 PM

bjp sadar mandi took this decision about the anil  know what

भाजपा में शामिल होने वाले मंत्री अनिल शर्मा व सदर भाजपा मंडल में चल रहा गतिरोध हाईकमान की फटकार के बाद खत्म हो गया है।

मंडी: भाजपा में शामिल होने वाले मंत्री अनिल शर्मा व सदर भाजपा मंडल में चल रहा गतिरोध हाईकमान की फटकार के बाद खत्म हो गया है। मंगलवार को भाजपा के सांसद रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में मंडल भाजपा व अनिल शर्मा और उनके समर्थकों के साथ बैठक हुई। बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित मंडल अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। बता दें कि अनिल शर्मा के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा सदर मंडल ने बगावत करते हुए निर्णय वापस नहीं लेने पर सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी थी। इसी पर तुरंत कार्रवाई करते हुए भाजपा की ओर से सांसद रामस्वरूप शर्मा ने समन्वय बैठाने के लिए अनिल शर्मा और कांग्रेस छोड़ आए उनके समर्थकों के साथ बैठक की। इस दौरान हाईकमान के निर्णय को सर्वोपरि मानते हुए अनिल शर्मा की जीत के लिए जुट जाने का निर्णय लिया। 

अब भाजपा ही मेरा परिवार है : अनिल
अनिल शर्मा ने कहा कि अब भाजपा ही मेरा परिवार है और भाजपा के सदस्य मेरे लिए परिवार की तरह हैं। अनिल शर्मा ने कहा कि बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान यदि उनके चुनाव प्रचार को आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि पूरा देश कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है तथा सदर क्षेत्र जो पिछले लंबे अरसे से कांग्रेस के पास रहा, अब यहां भी कांग्रेस मुक्त होगा। संसदीय क्षेत्र के पालक जयराम ठाकुर अपनी व्यस्तता के चलते बैठक में नहीं पहुंचे मगर उन्होंने दूरभाष के माध्यम से अनिल शर्मा का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!