‘इस’ बात को लेकर धरने पर बैठे बिंदल, वीरभद्र सरकार को जमकर कोसा

Edited By Updated: 23 May, 2017 10:14 PM

bindal sitting on strike abut   this   thing  slogan against virbhadra government

भाजपा के राज्य मुख्य प्रवक्ता विधायक डा. राजीव बिंदल ने उनके चुनावी क्षेत्र नाहन की सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों से की जा रही अनदेखी के खिलाफ मंगलवार को पांवटा साहिब में एस.डी.एम. कार्यालय के समक्ष धरना दिया।

नाहन/पांवटा साहिब: भाजपा के राज्य मुख्य प्रवक्ता विधायक डा. राजीव बिंदल ने उनके चुनावी क्षेत्र नाहन की सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों से की जा रही अनदेखी के खिलाफ मंगलवार को पांवटा साहिब में एस.डी.एम. कार्यालय के समक्ष धरना दिया। 42 डिग्री तापमान में उन्होंने जहां सरकार को जमकर कोसा तो इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। एस.डी.एम. की मार्फत महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा। इस मौके पर उन्होंने वीरभद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों से वीरभद्र सरकार ने जमकर अनदेखी की है। बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य जैसी सेवाएं चरमरा चुकी हैं। इसके बावजूद सरकार व कांग्रेस के नेता विकास के झूठे दावों में लगे हैं। धरना देने के लिए वह अपनी पदयात्रा के तहत आज पांवटा साहिब पहुंचे थे। 

ज्ञापन में ये रखीं मांगें
1. पलहोड़ी पंचायत के हर गांव को 12 मासी पक्की सड़क से जोडऩा।
2. पलहोड़ी की पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं का सम्पूर्ण निर्माण।
3. पलहोड़ी की खड्डों का चैनेलाइजेशन।
4. पलहोड़ी पंचायत के लोगों को जंगल के बर्तनदार अधिकार पुश्तैनी तौर पर दिए गए हैं परन्तु अब उन पुंछी परमिट को नहीं बनाया जा रहा है। 
5.  पी.एच.सी. पलहोड़ी, सब सैंटर पलहोड़ी में चिकित्सक व पैरामैडीकल स्टाफ नहीं है ।
6.  जनता ने घरों में शौचालय बनवाए हंै, उसे केन्द्र द्वारा दी जाने वाली राशि अविलम्ब दी जाए। 
7.  हरिपुर खोल के समस्त गांवों को सिंचाई एवं पेयजल उपलब्ध करवाना।
8.  हरिपुर खोल की समस्त आठों खड्डों का चैनेलाइजेशन करना एवं डैम बनाया जाए। 
9.  कोलर-हरिपुर रोड को बिना देरी किए पक्का करना, चौड़ा करना व नालियां बनाई जाएं।
11. हरिपुर खोल पंचायत की गम्भीर पेयजल समस्या का सदा के लिए समाधान किया जाए। 
12. हरिपुर खड्ड पर पुल बनाना एवं हरिपुर खोल से नालका-सम्भालका-मात्तर की सड़क का निर्माण।
13. हरिपुर खोल में गांव के मध्य शराब का ठेका आंगनबाड़ी के साथ खोल दिया गया है। इसे हटाया जाए। 
14. कोलर नैशनल हाईवे के साथ नालों का निर्माण किया जाए। 
16. कोलर में नई पी.एच.सी. खोली जाए।
17. पांवटा ब्लाक की 9 पंचायतों में 20 ट्यूबवैल व 100 हैंडपंप लगाए जाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!