अंतिम सांस्कृतिक संध्या जस्सी गिल तथा बबल राय के नाम, हास्य कलाकार ने दर्शकों को किया लोटपोट

Edited By Updated: 28 Feb, 2017 12:42 AM

baijnath last evening jassi gill bubble roy rock

जस्सी गिल व बबल राय के गानों को सुनने के लिए दर्शकों ने पंडाल में करीब 4 बजे ही अपनी सीटें बुक करनी शुरू कर दीं। राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हास्य कलाकार जगदीश, पंजाबी गायक बबल राय तथा पंजाबी गायक जस्सी गिल...

बैजनाथ : जस्सी गिल व बबल राय के गानों को सुनने के लिए दर्शकों ने पंडाल में करीब 4 बजे ही अपनी सीटें बुक करनी शुरू कर दीं। राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हास्य कलाकार जगदीश, पंजाबी गायक बबल राय तथा पंजाबी गायक जस्सी गिल के नाम रही। हालांकि स्थानीय कलाकारों ने भी लोगों का मनोरंजन किया, जिन्होंने एक से बढ़कर एक पहाड़ी, पंजाबी तथा हिन्दी गानों को पेश कर अपनी आवाज का जादू बिखेरा। हास्य कलाकार पहलवान जगदीश ने अपनी प्रतिभा से मुख्यातिथि व दर्शकों को हंसाकर लोटपोट किया, मेगा स्टार कलाकार व पॉप सिंगर जस्सी गिल तथा बबल राय ने अपने प्रसिद्ध गानों में ‘बापू जमींदार ओ डैडी जी दे कैश उते करी जान एैश’, ‘तेरा बापू लादेन तां नहीं’, ‘कुड़ी दे हुस्न ने अत चक लैई’, ‘प्यार मेरा पहुंच गया’, ‘तेरे नैणा नू की हो गया’, ‘वन ड्रीम’, ‘सोनिए नी मेरे प्यार ते शक न करया कर’, ‘कुड़ी तू पटाखा’, ‘यार जट दे’, ‘गर्ल फ्रैंड बिल्ली-बिल्ली अख तेरी सोनिए’ व  ‘यंगस्टर रिर्टन’ आदि पेश कर लोगों का मनोरंजन किया तथा लोगों को झुमाया। इसके अतिरिक्त विभिन्न म्यूजिकल ग्रुपों की प्रस्तुतियों को भी लोगों ने खूब सराहा। 

जिलाधीश कांगड़ा सी.पी. वर्मा थे मुख्यातिथि
 तीसरी व अन्तिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि जिलाधीश कांगड़ा सी.पी. वर्मा ने शिरकत की जबकि विधायक किशोरी लाल विशेषातिथि के रूप में उपस्थित रहे। वे करीब 8 बजे पंडाल में पहुंचे। विधायक किशोरी लाल तथा मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एस.डी.एम. सुनयना शर्मा ने जिलाधीश कांगड़ा सी.पी. वर्मा को शॉल, टोपी व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

मेले के समापन पर अनिल शर्मा होंगे मुख्यातिथि
मेले के समापन के मुख्यातिथि पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री अनिल शर्मा होंगे। मंगलवार की सुबह 10 बजे बेबी शो, 11 बजे मुख्यातिथि का मेला मैदान में आगमन एवं स्वागत, 11 बजकर 10 मिनट पर स्मारिका एवं कैलेंडर का विमोचन, 11 बजकर 20 मिनट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 1 बजे मेले का समापन किया जाएगा। 28 फरवरी को मेले के समापन अवसर पर कुश्ती का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए विजेता पहलवान को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!