अनुराग का कांग्रेस सरकार पर हमला, बोले-अब बाड़ ही खाने लगी खेत

Edited By Punjab Kesari, Updated: 02 Sep, 2017 09:10 PM

anurag attack on congress  said now fences started eating the farm

पूरे प्रदेश में डर व भय का माहौल व्याप्त है, वहीं भ्रष्टाचारियों व माफिया द्वारा प्रदेश के संसाधनों को लूटा जा रहा है, जिससे लगता है कि प्रदेश सरकार गहरी नींद में सोई है

घुमारवीं/कलरी: पूरे प्रदेश में डर व भय का माहौल व्याप्त है, वहीं भ्रष्टाचारियों व माफिया द्वारा प्रदेश के संसाधनों को लूटा जा रहा है, जिससे लगता है कि प्रदेश सरकार गहरी नींद में सोई है। यह बात घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लुहारवीं में दी सहकारी सभा सीमित के उद्घाटन करने के बाद कसारु में अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पधारे सांसद अनुराग ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का अंदाजा गुडिय़ा प्रकरण में सी.बी.आई. द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों को गिरफ्तार किए जाने से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है तथा कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। हालात ये हैं कि अब बाड़ ही खेत खाने लग गई है।

आरोपियों को बचाने में जुटे हैं मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के संरक्षण में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है तथा मुख्यमंत्री सहित उनकी धर्मपत्नी भी आरोपियों को बचाने में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि जहां पूरे देश में भाजपा की लहर चली है, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा की लहर चली है तथा आने वाले विधानसभा के चुनावों में भाजपा भारी बहुमत से सत्ता हासिल करेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश गौतम, भाजपा नेता राजेंद्र गर्ग, विक्रम शर्मा, महेंद्र धर्माणी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, प्रेम सागर भारद्वाज, नवीन शर्मा, राकेश चोपड़ा, जोरावर पटियाल, सुरेश ठाकुर, ऊषा ठाकुर, सुषमा ठाकुर, विकास राव व अजय शर्मा आदि सहित अन्य उपस्थित रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!