Edited By Updated: 06 Mar, 2016 11:59 AM

वैसे तो आपने बोर्ड परीक्षाओं में नकल की कई घटनाएं देखी होंगी, लेकिन कभी ऐसा भी देखा है कि परीक्षक खुद ही बोलकर सामूहिक नकल करवा रहे हों।
ऊना: वैसे तो आपने बोर्ड परीक्षाओं में नकल की कई घटनाएं देखी होंगी, लेकिन कभी ऐसा भी देखा है कि परीक्षक खुद ही बोलकर सामूहिक नकल करवा रहे हों। दरअसल हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षाओं में नकल रोकने के तमाम इंतजामों के बावजूद कथित तौर पर अध्यापक ही नकल को बढ़ावा देने में तुले हैं।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम की टीम ने अंब व ठठल स्कूल के परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी दे रहे शिक्षकों को परीक्षा के दौरान छात्रों को नकल करवाते हुए पकड़ा। हैरानी की बात तो यह है कि एसडीएम की टीम जैसे ही परीक्षा केंद्रों में पहुंची तो परीक्षा केंद्र में बच्चों व शिक्षकों ने नकल करने के लिए परीक्षा केंद्र में रखी हुई किताबें कमरे से बाहर फेंकनी शुरू कर दीं। एसडीएम की टीम ने नकल की सामग्री सील करेक शिक्षा बोर्ड में भेज दी है।
एसडीएम सुनील वर्मा का कहना है कि परीक्षा केंद्र अंब एवं ठठल में जब उन की टीम जांच के लिए पहुंची तो वहां का नजारा देख वह दंग रह गए। परीक्षा में ड्यूटी दे रहे शिक्षक ही छात्रों को किताबों के जरिए नकल करवाने में तुले हुए थे। परीक्षा केंद्र में नकल करवा रहे शिक्षकों की पूरी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय शिमला एवं शिक्षा बोर्ड को भेज दी गई है। जिन स्कूलों में नकल के मामले पाए जा रहे हैं उन स्कूलों के परीक्षा अधीक्षकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।