कोटिन्हो की हैट्रिक से बायर्न म्यूनिख की आसान जीत, आरबी लेपजिग शीर्ष पर

Edited By neel, Updated: 15 Dec, 2019 10:18 AM

bayern munich easy win over coutinho hat trick rb leipzig on top

फिलिप कोटिन्हो की हैट्रिक से बायर्न म्यूनिख ने वर्डेर ब्रेमेन के खिलाफ 6-1 की आसान जीत दर्ज की जबकि आरबी लेपजिग बुंदेसलीगा फुटबाॅल टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंच गया।

 

बर्लिन: फिलिप कोटिन्हो की हैट्रिक से बायर्न म्यूनिख ने वर्डेर ब्रेमेन के खिलाफ 6-1 की आसान जीत दर्ज की जबकि आरबी लेपजिग बुंदेसलीगा फुटबाॅल टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंच गया। बार्सिलोना से ऋण पर म्यूनिख आए कोटिन्हो एलियांज एरेना में छाए रहे। 

तीन गोल करने के अलावा दो गोल में मदद भी की। उन्होंने 45वें, 63वें और 78वें मिनट में गोल दागे। टीम की ओर से राबर्ट लेवनदोवस्की ने दो जबकि थामस म्यूलर ने भी एक गोल किया। ब्रेमन की ओर से एकमात्र गोल 24वें मिनट में मिलोट राशिका ने दागा। दूसरी तरफ आरबी लेपजिग की टीम फोर्च्यूना डसेलडोर्फ को 3-0 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है। लेपजिग के 15 मैचों में 33 अंक हैं। बोरूसिया मोनशेनग्लाबाख 31 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है लेकिन उसने लेपजिग से एक मैच कम खेला है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!