MMU मामले को लेकर बैठक में हुआ हंगामा, कांग्रेस-बीजेपी की आपस में हुई जमकर बहस

Edited By Updated: 14 Sep, 2016 04:14 PM

mmu admission dispute virbhadra singh

एम.एम.यू. मैडिकल कालेज में 150 छात्रों को एम.बी.बी.एस. में एडमिशन न देने को लेकर भाजपा ने बुधवार को जिला...

सोलन (नरेश पाल): एम.एम.यू. मैडिकल कालेज में 150 छात्रों को एम.बी.बी.एस. में एडमिशन न देने को लेकर भाजपा ने बुधवार को जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में खूब हंगामा किया। इसके कारण थोड़ी देर के लिए बैठक की कार्यवाही भी प्रभावित हो गई। भाजपा नेताओं ने जहां स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं इसके जवाब में बैठक में उपस्थित गैर सरकारी सदस्य (कांग्रेसी नेताओं) ने भी भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।


दोनों पक्षों की ओर हुई इस नारेबाजी के चलते बैठक में माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति यह हो गई कि भाजपा नेताओं को बैठक से बाहर निकालने के पुलिस बुलानी पड़ी लेकिन यह बात ओर है कि जब तक वहां पर पुलिस पहुंची तब तक वे हंगामा करके चले गए थे क्योंकि भाजपा के तीन विधायकों को छोडक़र बैठक में बड़ी संख्या में आए पार्टी कार्यकर्ता जिला शिकायत निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य नहीं थे। हुआ यूं कि बुधवार को एम.एम.यू. मैडिकल कॉलेज में 150 छात्रों को एम.बी.बी.एस. में एडमिशन न देने के विरोध में भाजपा जिला अध्यक्ष व नालागढ़ के विधायक के.एल.ठाकुर नेतृत्व में भाजपा ने रैली निकालकर सोलन में प्रदर्शन किया।


इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विश्राम गृह से शुरू हुई यह रैली मालरोड़  से उपायुक्त कार्यालय पहुंची। भाजपा इस मामले में राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए डी.सी. कार्यालय में पहुंची तो पता चला कि उपायुक्त सोलन जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे है। भाजपा जिला अध्यक्ष के.एल.ठाकुर, विधायक राजीव सहजल व विधायक गोविंद राम शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के लोगों डी.सी.को ज्ञापन देने के लिए उपायुक्त सभागार में चल रही बैठक में ही पहुंच गए।


भाजपा नेताओं का कहना था कि एम.एम.यू. में 150 छात्रों को एडमिशन न देने का मामला अत्यंत गंभीर है और प्रदेश सरकार इस मामले का समाधान निकालने में अब तक विफल रही है। भाजपा नेताओं की ओर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चौहान ने कांग्रेस की ओर से मोर्चा सम्भालते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस मामले 150 छात्रों के साथ है। अभिभावकों को उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलाया था लेकिन कांग्रेस इस मामले में राजनीति नहीं कर रही है। बैठक में उपस्थित ए.एस.पी. मनमोहन सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों ने भाजपा के लोगों को बाहर निकाला फिर माहौल शांत हुआ। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!