Edited By Updated: 01 Jun, 2016 03:09 PM
ये हैं दुनिया के चार जादूगरों में शुमार जादूगर सम्राट शंकर। शिमला में जादूगर सम्राट शंकर ने जादू के जौहर दिखाकर सभी को हैरान कर दिया।
शिमला (विकास शर्मा): ये हैं दुनिया के चार जादूगरों में शुमार जादूगर सम्राट शंकर। शिमला में जादूगर सम्राट शंकर ने जादू के जौहर दिखाकर सभी को हैरान कर दिया। सम्राट शंकर ने बातों ही बातों में कागज का एक टुकड़ा उठाया और हवा में घुमाते हुए उसे 5 सौ के नोट में तबदील कर दिया और फिर उसी नोट के सौ-सौ के नोट बना दिए। आप भी देखिए जादू का यह पूरा खेल।
जादूगर सम्राट शंकर ने कहा कि जादू एक कला है और इस कला के माध्यम से वे लोगों के अंधविश्वास को भी दूर करते हैं। बता दें कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर जादूगर सम्राट शंकर पहली जून से शिमला में अपने जादू के जौहर दिखाएंगे। शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में होने वाले पहले दिन के शो से इकट्ठा पैसे रेड क्रॉस को दान दिए जाएंगे।