Edited By Updated: 17 Nov, 2015 03:00 PM

हिमाचल की राजधानी शिमला में पंचायत चुनाव के अखाड़े में में लड़ने की आस लगाए बैठे लोगों को अभी कुछ दिन और रोस्टर का इंतजार करना पड़ेगा।
शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में पंचायत चुनाव के अखाड़े में में लड़ने की आस लगाए बैठे लोगों को अभी कुछ दिन और रोस्टर का इंतजार करना पड़ेगा। प्रदेश के करीब सभी जिलों में पंचायत रोस्टर जारी हो चुका है। रोस्टर देखने के बाद इन पंचायतों मे चुनावी सरगर्मियां भी शुरू हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही संभावित प्रत्याशियों की सूचियां तैयार होने लगी हैं लेकिन जिला शिमला का रोस्टर जारी न होने से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग फिलहाल अधर में लटके हैं।
रोजाना रोस्टर के बारे में उपायुक्त कार्यालय से जानकारी ले रहे हैं। पंचायत रोस्टर को जारी करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर की है। राज्य सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन अपने स्तर पर रोस्टर तैयार कर जारी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विभाग की ओर से चुनाव आयोग को भी इस संबंध में सूचित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शिमला में कई पंचायतों में सीटें बीते चुनाव में ओपन कैटेगरी के लिए नहीं रही हैं। आपको बता दें कि एससीए एसटी महिलाओं की आबादी ज्यादा होने के चलते यह पंचायतें पिछले कई सालों से ओपन नहीं हुई है। हालांकि विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि रोस्टर का जो नियम है उसी के तहत पंचायत चुनाव होंगे।
अभी चल रही है प्रक्रिया: डीसी
उपायुक्त दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि पंचायत चुनाव का रोस्टर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। इस मामले में दर्ज हुई आपत्तियों के निपटने के बाद ही रोस्टर जारी किया जाएगा।